मिथुन मन्हास बने BCCI अध्यक्ष, राजीव शुक्ला को मिली उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी; अरुण ठाकुर को IPL की कमान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष और देवजीत सैकिया सचिव बने, जबकि अरुण ठाकुर को IPL की कमान मिली है. जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह से ताल्लुक रखने वाले मन्हास ने अपने क्रिकेट करियर में शानदार प्रदर्शन किया और अब क्रिकेट प्रशासन में नई भूमिका संभाल रहे हैं. यह नियुक्ति रोजर बिन्नी के पद छोड़ने के बाद हुई है.

मिथुन मन्हास Image Credit: tv9 bharatvarsh

Mithun Manhas BCCI President: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को मिथुन मन्हास को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. साथ ही क्रिकेट बोर्ड और इंडियन प्रीमियर लीग में अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियों की भी घोषणा की गई है. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “मिथुन मन्हास BCCI के नए अध्यक्ष बन गए हैं. मुझे उपाध्यक्ष चुना गया है, देवजीत सैकिया सचिव होंगे और अरुण ठाकुर IPL के अध्यक्ष होंगे.” इससे पहले दिन में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस घटनाक्रम की सराहना करते हुए इसे “जश्न मनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर” बताया.

रोजर बिन्नी के पद छोड़ने के बाद से खाली था पोस्ट

एक्स पर एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लिखा, “मिथुन मन्हास को आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड #BCCI का नया अध्यक्ष घोषित किया गया है.” उन्होंने आगे कहा, “जम्मू-कश्मीर के सबसे दूरस्थ इलाकों में से एक, पूर्व डोडा जिले के लिए यह रविवार कितना भाग्यशाली रहा, जो संयोग से मेरा अपना गृह जिला भी है.

कुछ ही घंटों के अंतराल में, पहले किश्तवाड़ की एक बेटी, शीतल, विश्व चैंपियन बनी और उसके तुरंत बाद भद्रवाह का एक बेटा, मिथुन शीर्ष पर पहुंच गया.” पिछले हफ्ते समाचार एजेंसी ANI ने बताया था कि मन्हास शीर्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं, जो अगस्त में रोजर बिन्नी के पद छोड़ने के बाद से खाली था.

अंतरिम पद पर कार्यरत थे राजीव शुक्ला

नामांकन की अंतिम तिथि बिना किसी मुकाबले के समाप्त होने के साथ, अध्यक्ष पद के लिए उनका नाम ही एकमात्र उम्मीदवार के रूप में सामने आया. BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इस बीच अंतरिम पद पर कार्यरत थे. एक अन्य पूर्व क्रिकेटर, भारतीय स्पिनर रघुराम भट के कोषाध्यक्ष के रूप में बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों में शामिल होने की उम्मीद है. भट वर्तमान में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के प्रमुख हैं.

कौन हैं मिथुन मन्हास

मिथुन मन्हास, जो अगले महीने 46 साल के हो जाएंगे, क्रिकेट प्रशासन में सक्रिय रहे हैं. वह BCCI द्वारा नियुक्त उप-समिति का हिस्सा हैं जो जम्मू और कश्मीर क्रिकेट संघ की देखरेख करती है. मन्हास का जन्म जम्मू में हुआ था. उन्होंने अपना ज्यादातर करियर दिल्ली के लिए खेला. रिटायरमेंट से पहले 2015 में वह जम्मू लौट आए. तब से उन्होंने कई कोचिंग भूमिकाएं निभाई हैं, जिनमें IPL टीमों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के साथ कार्यकाल शामिल है.

इसके अलावा, उन्होंने बांग्लादेश अंडर-19 टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में भी काम किया है. एक खिलाड़ी के रूप में मन्हास भारत के सबसे सफल घरेलू बल्लेबाजों में से एक रहे. 1997 से 2017 के बीच उन्होंने 157 प्रथम श्रेणी मैचों में 9,714 रन बनाए. उन्होंने 130 लिस्ट ए गेम्स (4,126 रन) और 91 T20 मैचों (1,170 रन) में भी हिस्सा लिया.

ANI के अनुसार, उनका नाम दिल्ली में एक अनौपचारिक बैठक के दौरान सामने आया, जिसमें BCCI सचिव देवजीत सैकिया, ICC चेयरमैन जय शाह, राजीव शुक्ला, DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली और पूर्व बोर्ड सचिव निरंजन शाह सहित बोर्ड के प्रमुख लोग शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: इधर लग रहे थे ‘विजय’ के नारे… उधर मच गई भगदड़, मुर्दाघर के बाहर रातभर गूंजती रही चीख-पुकार; कैसे बेकाबू हुई भीड़?

Latest Stories

इधर लग रहे थे ‘विजय’ के नारे… उधर मच गई भगदड़, मुर्दाघर के बाहर रातभर गूंजती रही चीख-पुकार; कैसे बेकाबू हुई भीड़?

पहले भी भिड़ चुके भारत-पाक के दिग्गज खिलाड़ी, इन 5 झगड़ों ने जमकर बढ़ाया मैच का पारा; गंभीर-अफरीदी का किस्सा है मशहूर

INDvsPAK: हाथ मिलाएं या न मिलाएं… ‘सिर्फ जीत’ से ही बुझेगी तनाव की सुलगती आग; हाई-वोल्टेज फाइनल के लिए एशिया तैयार

कौन हैं थलापति विजय, जिनकी रैली में हुआ हादसा, नेट वर्थ 600 करोड़ के पार, जानें कहां से करते हैं कमाई

भारत ने UNGA में पाकिस्तान को बताया ‘आतंकवाद का केंद्र’, जयशंकर ने फंडिंग और सपोर्ट खत्म करने की रखी मांग

ड्रोन से फाइटर जेट तक… चीन-पाक सीमा पर दुश्मनों का खेल खत्म करेगा ‘अनंत शस्त्र’, जानें खासियत