चंडीगढ़, शिमला समेत इन 32 एयरपोर्ट्स से फ्लाइट्स नहीं भर सकेंगी उड़ान, सरकार ने 15 मई तक बढ़ाया निलंबन

सुरक्षा कारणों से भारत सरकार ने उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाईअड्डों पर नागरिक उड़ानों को 15 मई सुबह तक निलंबित कर दिया है. दिल्ली-मुंबई एयरस्पेस के 25 रूट भी बंद हैं. रोजाना 400+ उड़ानें रद्द हो रही हैं. इंडिगो और एयर इंडिया ने यात्रियों को सावधानी बरतने और अपडेट चेक करने की सलाह दी है.

सुरक्षा कारणों से भारत सरकार ने उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाईअड्डों पर नागरिक उड़ानों को 15 मई सुबह तक निलंबित कर दिया है. Image Credit: Money9live/Canva

Airport Closures: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारत सरकार ने उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाईअड्डों पर नागरिक उड़ानों को 15 मई सुबह 5:29 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया है. इससे पहले सरकार ने पाकिस्तानी सीमा और उसके आसपास स्थित 25 एयरपोर्ट्स को शनिवार तक बंद करने का फैसला लिया था. सरकार का यह फैसला ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे मिसाइल और ड्रोन हमलों के मद्देनजर लिया गया है.

कौन-कौन से हवाईअड्डे प्रभावित हैं?

सरकार के फैसले के बाद उत्तर भारत के श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, धर्मशाला, शिमला, पटियाला, लुधियाना, पठानकोट, अंबाला, बठिंडा, तो वहीं पश्चिम भारत के जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, उत्तरलाई, किशनगढ़, राजकोट, जामनगर, भुज, कांडला, मुंद्रा, पोरबंदर बंद रहेंगे. इसके अलावा गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है.

400+ उड़ानें रोजाना रद्द

पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच देश में रोजाना 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो रही हैं. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने हर दिन 165 से ज्यादा उड़ानें रद्द करने की बात कही है. इसके अलावा एयर इंडिया, स्पाइसजेट, विस्तारा सहित सभी एयरलाइंस उड़ानें रद्द होने के चलते यात्रियों को रिफंड दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को दोहरी मार: इधर भारत के कार्रवाई से दहशत, उधर BLA ने बगावत कर इन हिस्सों पर किया कब्जा

दिल्ली एयरपोर्ट पर 138 उड़ानें रद्द हुईं

शुक्रवार को सुबह 5 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) पर कुल 138 उड़ानें रद्द कर दी गईं. गौरतलब है कि दिल्ली का IGI हवाईअड्डा फिलहाल उत्तर भारत का एकमात्र बड़ा एयरपोर्ट है जो संचालन में बना हुआ है. इसके अलावा देहरादून, लखनऊ और जयपुर जैसे कुछ नजदीकी शहरों के हवाईअड्डे भी अभी काम कर रहे हैं.