पाकिस्तान को दोहरी मार: इधर भारत के कार्रवाई से दहशत, उधर BLA ने बगावत कर इन हिस्सों पर किया कब्जा
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच एक और घटनाक्रम ने क्षेत्रीय सुरक्षा को नई चुनौती दे दी है. पाकिस्तान के भीतर कुछ जगहों पर हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं. वहां से आ रही तस्वीरें और रिपोर्ट कई सवाल खड़े कर रही हैं, जानिए इस पूरी स्थिति इस रिपोर्ट में.

BLA Pakistan Attack: जहां एक ओर भारत और पाकिस्तान के बीच सीमावर्ती तनाव अपने चरम पर है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को अपने ही देश के पश्चिमी हिस्से बलूचिस्तान में आंतरिक विद्रोह का सामना करना पड़ रहा है. बलूचिस्तान में स्वतंत्रता की मांग कर रहे बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना पर हमले तेज कर दिए हैं. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने प्रांत के कई हिस्सों में सेना के ठिकानों पर कब्जा किया है.
पांच जगहों पर पाक सेना पर संगठित हमले
बलूचिस्तान के स्थानीय मीडिया स्रोत ‘रेडियो ज़्रुम्बेश इंग्लिश’ के मुताबिक, BLA के लड़ाकों ने क्वेटा, उतहल, सोहबतपुर और पंजगुर सहित कम से कम पांच स्थानों पर संगठित हमले किए. क्वेटा के फैजाबाद में पाक सेना के काफिले को निशाना बनाया गया, वहीं सिब्बी जिले में सैन्य शिविर पर ग्रेनेड फेंके गए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बलूच झंडे फहराते और पाकिस्तानी झंडे हटाते लोगों की तस्वीरें सामने आई हैं, जो इस आंदोलन की गंभीरता को दर्शाती हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की हालिया टिप्पणी ने इस पूरे घटनाक्रम को और गंभीर बना दिया है. उन्होंने स्वीकार किया कि बलूचिस्तान में सरकार और सेना का नियंत्रण कमजोर पड़ चुका है और बिना भारी सुरक्षा के किसी अधिकारी का वहां जाना मुश्किल है.
IED हमले में पाकिस्तानी सैनिक की मौत
गुरुवार को केच जिले के दश्तुक इलाके में बीएलए ने रिमोट कंट्रोल IED से सेना की बम निरोधक टीम को निशाना बनाया. इस हमले में एक सैनिक की जान चली गई. इन हमलों के जवाब में पाकिस्तान सेना ने ऑपरेशन चलाने का दावा किया है, परंतु अब तक कोई निर्णायक सफलता नहीं मिल सकी है.
यह भी पढ़ें: जम्मू एम्स को टारगेट कर रहा पाकिस्तान, बाड़मेर में ब्लैकआउट, सेना हाई अलर्ट पर
बलूच लेखक मीर यार बलूच ने सोशल मीडिया पर अपील की है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान से अपने राजनयिक मिशन वापस ले और स्वतंत्र बलूचिस्तान को मान्यता दे. यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान पहले ही भारत के ऑपरेशन सिंदूर से तनाव में है और सीमाओं पर जवाबी कार्रवाई में व्यस्त है.
Latest Stories

चंडीगढ़, शिमला समेत इन 32 एयरपोर्ट्स से फ्लाइट्स नहीं भर सकेंगी उड़ान, सरकार ने 15 मई तक बढ़ाया निलंबन

जम्मू एम्स को टारगेट कर रहा पाकिस्तान, बाड़मेर में ब्लैकआउट, सेना हाई अलर्ट पर

पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, नागरिक विमानों की आड़ में किया ड्रोन हमला; पंजाब में 3 लोग घायल
