भारत में क्रिप्टो यूजर्स को तगड़ा झटका! Bybit ने लाद दिया 18% टैक्स; जानें कैसे लगेगी फीस
क्रिप्टो की दुनिया में भारत के निवेशकों के लिए एक अहम बदलाव होने वाला है. अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज Bybit ने देश में कुछ फैसले लिए हैं, जो आपकी कमाई और निवेश पर सीधा असर डाल सकते हैं. जुलाई से लागू होने जा रहे इन बदलावों को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है.

Crypto News: भारत में क्रिप्टो बाजार से जुड़ी गतिविधियों पर शिकंजा कसता जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो एक्सचेंज Bybit ने अब भारतीय यूजर्स के लिए बड़ी घोषणा की है. कंपनी 7 जुलाई 2025 से 18 फीसदी GST लागू करने जा रही है, जो ट्रेडिंग और सर्विस चार्ज पर लगेगा. यही नहीं, कई क्रिप्टो सुविधाएं भी कंपनी भारत में बंद कर रही है. यह फैसला भारत की टैक्स नीतियों के तहत लिया गया है, लेकिन इससे देश की क्रिप्टो कम्युनिटी में चिंता बढ़ गई है.
ट्रेडिंग से लेकर विदड्रॉल तक सब पर टैक्स
Bybit ने स्पष्ट किया है कि 7 जुलाई से भारत के यूजर्स को स्पॉट ट्रेडिंग, मार्जिन ट्रेडिंग, डेरिवेटिव्स, फिएट ट्रांजैक्शन और क्रिप्टो विदड्रॉल पर लगने वाली फीस में अब 18 फीसदी GST भी जुड़ जाएगा. उदाहरण के तौर पर, अगर कोई यूजर 1 BTC को 1,00,000 USDT में बेचता है, तो उसे अब 99,882 USDT ही मिलेंगे GST और फीस कटने के बाद.
इसके अलावा, ऑटो लिक्विडेशन, यूनिफाइड ट्रेडिंग अकाउंट कन्वर्जन, और On-Chain Earn जैसी सेवाओं पर भी GST लागू होगा. हालांकि, APR Boost रिवॉर्ड्स फिलहाल इससे प्रभावित नहीं होंगे.
9 जुलाई से ये सेवाएं हो रही हैं बंद
Bybit ने यह भी बताया है कि 9 जुलाई से भारत में क्रिप्टो लोन, Bybit कार्ड, और कई ट्रेडिंग बॉट्स जैसे Spot Grid, DCA और Futures Combo को बंद किया जाएगा. कार्डधारकों को 17 जुलाई से नए ट्रांजैक्शन की अनुमति नहीं होगी और पेंडिंग लोन को खुद चुकाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: NSE IPO अब ज्यादा दूर नहीं! एक साल में 47% बढ़ा मुनाफा, इस मार्केट में एकछत्र राज; जानें कैसे हो रही कमाई
भारत में पहले से ही क्रिप्टो मुनाफे पर 30% टैक्स और 1% TDS लागू है. अब 18% GST जुड़ने से निवेशकों पर और अधिक वित्तीय दबाव पड़ेगा. क्रिप्टो एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह की नीतियां भारत में डिजिटल एसेट्स की लॉन्गटर्म ग्रोथ पर ब्रेक लगा सकती हैं. Bybit का यह कदम उसके कंप्लायंस रणनीति का हिस्सा है, लेकिन इससे भारतीय क्रिप्टो यूजर्स को अपनी रणनीति फिर से तय करनी होगी.
Latest Stories

निवेश बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, भारत एक दर्जन से ज्यादा देशों के साथ कर रहा है BIT पर बातचीत

Zomato के फूड डिलीवरी बिजनेस के नए CEO बने आदित्य मंगल, राकेश रंजन की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

अंबानी को टक्कर देने गुजरात पहुंचे अडानी, क्लीन एनर्जी के बाद अब इस सेक्टर में भी होगी भिड़ंत? शुरू की तैयारी
