Adani Enterprises ने लॉन्च किया दूसरा पब्लिक NCD इश्यू, 9 जुलाई से खुलेगा सब्सक्रिप्शन; जानें पूरी डिटेल

अडानी एंटरप्राइजेज का यह दूसरा पब्लिक NCD इश्यू भारत के खुदरा निवेशकों को एक आकर्षक और सुरक्षित निवेश विकल्प प्रदान करता है. यह इश्यू ग्रुप की वित्तीय मजबूती और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में नेतृत्व को भी दर्शाता है.

अडानी समूह Image Credit: Getty image

Adani Enterprises issues Public NCD: अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने अपने दूसरे पब्लिक इश्यू का ऐलान किया है. यह इश्यू सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड, रिडीमेबल, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) का होगा. पिछले साल सितंबर में लॉन्च किए गए पहले NCD इश्यू (800 करोड़ रुपये) को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और वह पहले ही दिन फुली सब्सक्राइब हो गया था.

ग्रुप के CFO जुगेशिंदर ‘रॉबी’ सिंह ने कहा, “अडानी का यह दूसरा NCD इश्यू भारतीय पूंजी बाजारों में खुदरा निवेशकों की भागीदारी को और गहरा करेगा. हमारे पहले इश्यू को बेहतरीन रिस्पॉन्स और छह महीने में ही रेटिंग अपग्रेड मिला, जो ग्रुप की मजबूत वित्तीय स्थिति और डिलीवरी ट्रैक रिकॉर्ड को दिखाता है.”

इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ में खुदरा निवेशकों के लिए मौका

अडानी इंटरप्राइजेज भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ स्टोरी में निवेश का मौका दे रही है. कंपनी NBFC के बाहर एकमात्र ऐसी कॉर्पोरेट है, जो लिस्टेड डेट प्रोडक्ट के जरिए रिटेल निवेशकों को सीधे जुड़ने का अवसर दे रही है. कंपनी का दावा है कि इस इश्यू के जरिए निवेशक स्थिर और निश्चित आय (Fixed Income) वाले विकल्प में निवेश कर सकते हैं. यह इश्यू ऐसे समय आ रहा है जब ब्याज दरों में कटौती और सॉफ्ट इंटरेस्ट रेट साइकिल की शुरुआत हो चुकी है. इश्यू का लीड मैनेजर- नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और टिपसंस कंसल्टेंसी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड है.

NCD इश्यू का पूरा डिटेल

  • इश्यू का बेस साइज: 500 करोड़ रुपये
  • ग्रीन शू ऑप्शन: 500 करोड़ रुपये अतिरिक्त
  • कुल साइज: 1,000 करोड़ रुपये
  • ओपनिंग डेट: 9 जुलाई 2025
  • क्लोजिंग डेट: 22 जुलाई 2025 (कंपनी इसे पहले बंद या बढ़ा सकती है)
  • रेटिंग: CARE Ratings और ICRA ने इसे AA- (Stable) रेटिंग दी है, जो कम क्रेडिट रिस्क को दिखाता है.
  • फेस वैल्यू: 1,000 रुपये प्रति NCD
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 10,000 रुपये (10 NCDs) और उसके बाद 1,000 रुपये के मल्टीपल में

NCDs के विकल्प और रिटर्न डिटेल

सीरीजअवधिब्याज दर (सालाना)इंटरेस्ट पेमेंटरिडेम्प्शन अमाउंट
I24 महीने8.95%सालाना₹1,000
II24 महीनेNA (क्यूम्युलेटिव)मैच्योरिटी पर₹1,187.01
III36 महीने8.85%तिमाही₹1,000
IV36 महीने9.15%सालाना₹1,000
V36 महीनेNA (क्यूम्युलेटिव)मैच्योरिटी पर₹1,300.70
VI60 महीने9.00%तिमाही₹1,000
VII60 महीने9.30%सालाना₹1,000
VIII60 महीनेNA (क्यूम्युलेटिव)मैच्योरिटी पर₹1,560.30

ये भी पढ़ें- भारत में क्रिप्टो यूजर्स को तगड़ा झटका! Bybit ने लाद दिया 18% टैक्स; जानें कैसे लगेगी फीस