गणतंत्र दिवस पर पहली बार एक साथ दिखेंगे Rafale BrahMos और S-400,परेड में दिखेंगे दुश्मन को जवाब देने वाले हथियार

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार त्रि सेवा झांकी के जरिए ऑपरेशन सिंदूर की सैन्य ताकत दिखाई जाएगी. इसमें राफेल, ब्रह्मोस, एस चार सौ, आकाश एयर डिफेंस सिस्टम, एम सेवन सेवन सेवन हॉवित्जर और हारोप ड्रोन जैसे आधुनिक हथियार शामिल होंगे.

इस झांकी में भारत की मजबूत एयर डिफेंस ताकत भी दिखाई जाएगी. Image Credit: money9live

Republic Day Parade: नई दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में इस बार एक खास झांकी देखने को मिलेगी, जिसमें तीनों सेनाएं दिखेंगी. यह झांकी ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित होगी. इसमें थल सेना नौसेना और वायु सेना की संयुक्त ताकत को दिखाया जाएगा. परेड में वही हथियार दिखेंगे जिनका इस्तेमाल हाल ही में आतंक के खिलाफ कार्रवाई में किया गया. इस झांकी के जरिए आम लोगों को यह समझाया जाएगा कि भारत अब तेजी से जवाब देने और सटीक हमला करने में सक्षम है. यह भारत की नई सुरक्षा नीति को भी दिखाएगा.

राफेल और ब्रह्मोस की ताकत

परेड में राफेल लड़ाकू विमान का मॉडल दिखाया जाएगा जो स्कैल्प मिसाइल से लैस होगा. राफेल की अनुमानित कीमत करीब 750 करोड़ रुपये प्रति विमान मानी जाती है. इसके साथ ही सुखोई 30 एमकेआई से दागी जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल को भी दिखाया जाएगा. ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में शामिल है. इसकी एक मिसाइल की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये बताई जाती है. यह भारत की गहरी मारक क्षमता को दर्शाएगा.

क्रमहथियार का नामकिस सेना द्वारा उपयोगहथियार का प्रकार
1राफेल फाइटर जेटवायु सेनामल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट
2ब्रह्मोस मिसाइलथल सेना व वायु सेनासुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
3एस चार सौ सिस्टमवायु सेनालॉन्ग रेंज एयर डिफेंस सिस्टम
4सुखोई तीस एम के आईवायु सेनाफाइटर एयरक्राफ्ट
5स्कैल्प मिसाइलवायु सेनाएयर टू सरफेस क्रूज मिसाइल
6आकाश एयर डिफेंस सिस्टमथल सेना व वायु सेनासरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम
7एम सात सात सात हॉवित्जरथल सेनाअल्ट्रा लाइट आर्टिलरी गन
8हारोप ड्रोनथल सेना व वायु सेनालोइटरिंग म्यूनिशन ड्रोन

S-400 और आकाश सिस्टम का दम

इस झांकी में भारत की मजबूत एयर डिफेंस ताकत भी दिखाई जाएगी. S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा. यह सिस्टम 350 किलोमीटर तक दुश्मन के हवाई लक्ष्यों को नष्ट कर सकता है. यह सिस्टम की एक स्क्वाड्रन की कीमत करीब 7-8 हजार करोड़ रुपये मानी जाती है. इसके अलावा आकाश एयर डिफेंस सिस्टम भी दिखेगा जिसकी एक मिसाइल की लागत करीब 2.5 से 3 करोड़ रुपये होती है. यह भारत की हवाई सुरक्षा को मजबूत बनाता है.

ये भी पढ़ें- Border vs Border 2: कितने में बनी और कितना कमाई थी पहली बॉर्डर मूवी, बॉर्डर-2 अभी इतना पीछे

एडवांस हथियार भी होंगे शामिल

परेड में हारोप लाइटरिंग म्यूनिशन यानी आत्मघाती ड्रोन को भी दिखाया जाएगा. यह ड्रोन दुश्मन के रडार और ठिकानों को सटीक तरीके से नष्ट करता है. इसकी कीमत करीब 7 से 10 करोड़ रुपये प्रति यूनिट बताई जाती है. इसके साथ S- 777 अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोप भी झांकी का हिस्सा होगी जिसकी अनुमानित कीमत करीब 35-40 करोड़ रुपये प्रति तोप है. ये हथियार दिखाएंगे कि भारत आधुनिक और तकनीकी युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है.

Latest Stories

Republic Day 2026: दिल्ली में 25-26 जनवरी को इन रूट्स पर रहेगा डायवर्जन, यहां रहेगी नो एंट्री; निकलने से पहले जान लें अपडेट

जनवरी के आखिरी हफ्ते में फिर बदलेगा मौसम, UP-पंजाब समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, तापमान में हो सकती है 6 डिग्री तक गिरावट

सनी देओल की Border 2 OTT पर होगी स्ट्रीम! जानें कब और कहां देख सकेंगे आप, पहले ही दिन हुई बंपर कमाई

बारिश से दिल्ली में 5 डिग्री तक गिरेगा पारा, यूपी समेत कई राज्यों में अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ का दिख रहा असर

जनगणना 2027: केंद्र ने पहले चरण के लिए जारी की 33 पॉइंट की प्रश्नावली, किचन, LPG और इंटरनेट एक्सेस से जुड़े सवाल शामिल

UP–Bihar में बढ़ेगी ठिठुरन, पहाड़ों में बर्फबारी; जनवरी के आखिरी हफ्ते में जानें कैसे करवट बदलेगा मौसम