UP–Bihar में बढ़ेगी ठिठुरन, पहाड़ों में बर्फबारी; जनवरी के आखिरी हफ्ते में जानें कैसे करवट बदलेगा मौसम
IMD के मुताबिक, जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक के दो हफ्तों में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. उत्तर प्रदेश की बात करें तो आने वाले दिनों में तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा. IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 2 से 3 दिनों में इसमें 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है.
IMD Weather Update:जनवरी का मौसम इस बार लोगों को बार-बार चौंका रहा है. महीने का चौथा हफ्ता शुरू होते-ही मौसम का मिजाज तेजी से बदलता दिख रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं शीतलहर (Cold Wave) का असर है, तो कहीं घना कोहरा (Dense Fog), तो कुछ राज्यों में बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि (Hailstorm) की संभावना भी जताई है.
IMD के मुताबिक, जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक के दो हफ्तों में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की बात करें तो आने वाले दिनों में तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा. IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 2 से 3 दिनों में इसमें 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. फिर अगले 48 घंटों में तापमान दोबारा बढ़ने के आसार हैं.
वहीं न्यूनतम तापमान पहले 48 घंटों में 3 से 5 डिग्री तक बढ़ेगा, इसके बाद 26 जनवरी की सुबह तक फिर से उतनी ही गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
दिल्ली में क्या है मौसम का हाल?
फिलहाल दिल्ली में बारिश का कोई चांस नहीं है. अगले एक हफ्ते तक दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. बाहर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय सुबह देर से लेकर दोपहर बाद तक रहेगा. शाम 5:51 बजे सूरज डूबने के बाद, दिल्ली में तापमान आमतौर पर तेजी से नीचे गिर जाता है.
देशभर के मौसम की मौजूदा स्थिति
IMD के अनुसार, नॉर्थ ईस्ट मॉनसून की बारिश 19 जनवरी से दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीपीय भारत में थम चुकी है. बीते दो दिनों से इस इलाके में कोई खास बारिश नहीं हुई है और उत्तर भारत से चल रही शुष्क हवाओं (Dry Winds) के कारण मौसम साफ बना हुआ है.
पिछले हफ्ते उत्तर-पश्चिम भारत में छाया घने कोहरे का दायरा अब काफी हद तक कम हो गया है 21 जनवरी के बाद कोहरा लगभग न के बराबर रहा, हालांकि दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिला.
आगे क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम विभाग के अनुसार, 26 जनवरी के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके असर से पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी, जबकि मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने और कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार बन सकते हैं.
कुल मिलाकर, जनवरी का आखिरी हफ्ता और फरवरी की शुरुआत ठंड, कोहरा और तापमान के उतार-चढ़ाव के साथ गुजरने वाली है. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें और खासकर सुबह-शाम के समय सतर्क रहें.
इसे भी पढ़ें- भारत में खेलने पर राजी नहीं बांग्लादेश, T20 वर्ल्ड कप का करेगा बायकॉट!