जनवरी के आखिरी हफ्ते में फिर बदलेगा मौसम, UP-पंजाब समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, तापमान में हो सकती है 6 डिग्री तक गिरावट
26 से 28 जनवरी 2026 के बीच एक एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करेगा. पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी, उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों और मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव, कोहरे और ठंड का असर देखने को मिल सकता है.
IMD WEATHER UPDATE: जनवरी के आखिरी हफ्ते में मौसम एक बार फिर करवट ले रही है. एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश, बर्फबारी, तेज हवाएं और तापमान में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड, कोहरा और तापमान में गिरावट के बाद तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ से देश के बड़े हिस्से में बदल रहा है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर निचले और मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. इसके अलावा उत्तर पंजाब और दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य हिस्सों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. यही सिस्टम 26 जनवरी 2026 से उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम को प्रभावित करेगा.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले 24 घंटों में तापमान फिर से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
न्यूनतम तापमान की बात करें तो अगले 24 घंटों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी संभव है, हालांकि पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में यह असर कम रहेगा. इसके बाद अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है और फिर इसमें 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
हिमालयी राज्यों में बारिश, बर्फबारी की संभावना
इस सिस्टम के असर से 27 और 28 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इसी दिन जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में ओलावृष्टि, जबकि उत्तराखंड में 27 और 28 जनवरी को ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.
मैदानी इलाकों में तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट
27 और 28 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और मध्य प्रदेश में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जो झोंकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.
कोहरा, शीतलहर और ठंडे दिन की चेतावनी
25 और 26 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी घने कोहरे की स्थिति बन सकती है. 25 और 26 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में कहीं-कहीं शीतलहर चलने के आसार हैं. 24 जनवरी को उत्तर राजस्थान के कुछ इलाकों में ठंडे दिन की स्थिति रह सकती है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
25 जनवरी को दिल्ली में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
26 जनवरी को भी मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा, अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 27 जनवरी को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. सुबह से दोपहर के बीच हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे और तेज हवाएं चल सकती हैं. शाम और रात में भी हल्की बारिश के आसार हैं. इस दिन न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
इसे भी पढ़ें- सनी देओल की Border 2 OTT पर होगी स्ट्रीम! जानें कब और कहां देख सकेंगे आप, पहले ही दिन हुई बंपर कमाई
Is this conver