भारत में खेलने पर राजी नहीं बांग्लादेश, T20 वर्ल्ड कप का करेगा बायकॉट!
BCB अधिकारियों, नेशनल टीम के क्रिकेटरों और अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार की एक अहम मीटिंग के बाद, बांग्लादेश ने अपने रुख पर अड़े रहने का फैसला किया है, भले ही इसका नतीजा ग्लोबल टूर्नामेंट का बॉयकॉट हो.
ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर बांग्लादेश और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच टकराव बढ़ गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि मौजूदा हालात में टीम भारत नहीं जाएगी. BCB अधिकारियों, नेशनल टीम के क्रिकेटरों और अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार की एक अहम मीटिंग के बाद, बांग्लादेश ने अपने रुख पर अड़े रहने का फैसला किया है, भले ही इसका नतीजा ग्लोबल टूर्नामेंट का बॉयकॉट हो.
खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं
बातचीत के बाद बोलते हुए स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नज्रुल ने एक कड़ा संदेश दिया और ICC पर बांग्लादेश के साथ सही बर्ताव न करने का आरोप लगाया. नज्रुल ने कहा, ‘ICC ने हमारे साथ न्याय नहीं किया है और इस बात पर जोर दिया कि यह मुद्दा सिर्फ क्रिकेट से जुड़ी प्रतिबद्धताओं से कहीं ज्यादा है. हम झुकेंगे नहीं. सभी को समझना चाहिए कि अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप नहीं खेलता है तो इसका क्या मतलब होगा. हम किसी भी हालत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते.’
ICC ने साफ कर दिया है अपना रुख
यह मीटिंग ICC के लेटेस्ट कम्युनिकेशन की समीक्षा करने के लिए हुई थी, जिसमें ग्लोबल बॉडी ने दोहराया था कि टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही फाइनल हो चुका है और भारत के बाहर वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा. इस अल्टीमेटम के बावजूद, BCB ने पुष्टि की कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर उसकी लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को संतोषजनक ढंग से हल नहीं किया गया है.
श्रीलंका में खेलने का प्रस्ताव
BCB ने बांग्लादेश के मैचों के लिए श्रीलंका को एक वैकल्पिक जगह के तौर पर बार-बार प्रपोज किया है, लेकिन उन रिक्वेस्ट को अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने रिजेक्ट कर दिया है. बोर्ड के अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि उनका रुख राजनीति या दिखावे से नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के प्रति जिम्मेदारी से प्रेरित है.
खास बात यह है कि खिलाड़ी खुद भी लेटेस्ट मीटिंग का हिस्सा थे और समझा जाता है कि वे बोर्ड के फैसले से पूरी तरह सहमत हैं. हालांकि T20 वर्ल्ड कप मिस करना एक बड़ा खेल का नुकसान होगा, लेकिन टीम ने कथित तौर पर भारत जाने को लेकर बेचैनी जताई, जिससे बोर्ड का अपने फैसले पर कायम रहने का संकल्प और मजबूत हुआ.
सभी नतीजों के लिए तैयार बांग्लादेश
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के लिए अगला कदम ICC से संभावित पुनर्विचार का इंतजार करना है, भले ही फ्लेक्सिबिलिटी के संकेत बहुत कम हों. अधिकारियों ने माना कि वर्ल्ड कप से हटने के खेल और वित्तीय परिणाम होंगे, लेकिन उनका मानना है कि सुरक्षा से समझौता करना कहीं अधिक नुकसानदायक मिसाल कायम करेगा.
मौजूदा स्थिति के अनुसार, बांग्लादेश सभी नतीजों के लिए तैयार है. जब तक ICC जगह बदलने पर सहमत नहीं होता, बांग्लादेश के बिना T20 वर्ल्ड कप की संभावना अब सिर्फ काल्पनिक नहीं रही, बल्कि तेजी से हकीकत बनती जा रही है.