इंडस्ट्री एवरेज से सस्ते हैं ये 5 PSU स्टॉक, कम PE रेशियो के साथ दमदार है ROCE; निवेशक वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पीई रेशियो 10 से नीचे ट्रेड कर रहे पीएसयू स्टॉक्स निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं. Coal India, ONGC और Punjab National Bank जैसे शेयर इंडस्ट्री एवरेज से कम वैल्यूएशन पर उपलब्ध हैं और इनका ROCE 10 से 35 फीसदी तक है.

PSU स्टॉक्स Image Credit: Freepik.com

Undervalued PSU Shares: भारतीय शेयर बाजार में हालिया उतार-चढ़ाव के बीच पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग यानी PSU स्टॉक्स एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गए हैं. खासतौर पर वे PSU कंपनियां, जो PE रेशियो 10 से नीचे ट्रेड कर रही हैं और जिनका ROCE 10 से 35 फीसदी तक है, उन्हें वैल्यू निवेश के नजरिए से आकर्षक माना जा रहा है. इंडस्ट्री एवरेज के मुकाबले कम वैल्यूएशन, मजबूत कैश फ्लो और नियमित डिविडेंड के चलते ये स्टॉक्स लंबी अवधि के निवेशकों को खासा लुभा रहे हैं.

Coal India Ltd

कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी है और नियमित डिविडेंड देने के लिए जानी जाती है. कंपनी का PE रेशियो करीब 8.30 है, जो इंडस्ट्री औसत 12.55 से कम है. ऐतिहासिक रूप से मजबूत कैश फ्लो और लगभग 35.7 फीसदी ROCE इसे आकर्षक बनाता है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.13 फीसदी गिरकर 418.40 रुपये पर पहुंच गया.

Oil and Natural Gas Corporation Ltd

ONGC भारत की सबसे बड़ी ऑयल और गैस उत्पादक सरकारी कंपनी है. इसका PE रेशियो करीब 7.22 है और यह अक्सर इंडस्ट्री एवरेज 8.95 से नीचे ट्रेड करती है. कंपनी का ROCE करीब 10.5 फीसदी है और यह डिविडेंड देने वाला स्टॉक माना जाता है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.60 फीसदी बढ़कर 245.47 रुपये पर पहुंच गया.

Bharat Petroleum Corporation Ltd

BPCL रिफाइनिंग और मार्केटिंग सेगमेंट की प्रमुख PSU कंपनी है. मजबूत फ्यूल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और सपोर्टिव डिविडेंड यील्ड इसकी खासियत है. कंपनी का PE रेशियो लगभग 7.14 है, जो इंडस्ट्री एवरेज से कम है, जबकि ROCE 16.4 फीसदी है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.41 फीसदी बढ़कर 349.15 रुपये पर पहुंच गया.

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा एक प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक है, जिसने हाल के वर्षों में एसेट क्वालिटी में सुधार किया है. बैंक का PE रेशियो करीब 7.90 है, जो इंडस्ट्री 14.09 से कम है और ROCE 14.1 फीसदी के आसपास है. रिटेल लोन बुक में बढ़ोतरी बैंक की ग्रोथ को सपोर्ट कर रही है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3 फीसदी गिरकर 296.15 रुपये पर पहुंच गया.

Punjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक देश के बड़े सरकारी बैंकों में शामिल है. बैंक का फोकस बैड लोन घटाने और बैलेंस शीट को मजबूत करने पर है. इसका PE रेशियो करीब 7.73 और ROCE लगभग 15 फीसदी है. शुक्रवार को शेयर 4 फीसदी गिरकर 120.15 रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: FMCG सेक्टर में भारी करेक्शन! 52-वीक हाई से 41% तक टूट चुके ये 4 दिग्गज स्टॉक्स, जानिए कहां फंसा दांव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.