Republic Day 2026: दिल्ली में 25-26 जनवरी को इन रूट्स पर रहेगा डायवर्जन, यहां रहेगी नो एंट्री; निकलने से पहले जान लें अपडेट
26 जनवरी के चलते दिल्ली और NCR में 25 से 26 जनवरी को कड़े ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे. नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत से दिल्ली में भारी व कमर्शियल वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. कई सड़कों पर डायवर्जन होंगे, जबकि मेट्रो सेवाएं सामान्य रहेंगी.
26 जनवरी 2026 को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने विस्तार से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. परेड और सुरक्षा इंतजामों के चलते दिल्ली और उससे सटे एनसीआर इलाकों में कई सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी या सीमित होगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे पहले से यात्रा की योजना बनाएं.
क्यों लगाए गए ट्रैफिक प्रतिबंध?
गणतंत्र दिवस देश का सबसे बड़ा नेशनल कार्यक्रम होता है, जो कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड के साथ मनाया जाता है. इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई वीवीआईपी और हजारों दर्शक शामिल होते हैं. सुरक्षा और परेड के सुचारु संचालन के लिए 26 जनवरी की सुबह से ही मध्य दिल्ली और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाएगा.
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि “26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में कुछ ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे. यात्रियों से अनुरोध है कि बताए गए रूट्स से बचें और अपनी यात्रा पहले से प्लान करें.”
दिल्ली-NCR के लिए अहम ट्रैफिक नियम
25 जनवरी रात 9 बजे से 26 जनवरी दोपहर 1:30 बजे तक दिल्ली में HTV/MGV/LGV (जरूरी सेवाओं को छोड़कर) की एंट्री बंद रहेगी. फरीदाबाद की ओर से आने वाले कमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेगी. इसके अलावा मेट्रो सेवाएं सभी स्टेशनों पर सामान्य रूप से चलती रहेंगी.
इलाकावार ट्रैफिक स्थिति
- गुरुग्राम: भारी वाहनों की दिल्ली में एंट्री नहीं
डायवर्जन: राजोकरी, कापसहेड़ा, आया नगर, बागडोला. - द्वारका–हरियाणा बॉर्डर: कमर्शियल वाहन प्रतिबंधित
टिकरी, झरोड़ा, धनसा, दरौला समेत कई बॉर्डर से डायवर्जन. - झज्जर: HTV/MGV/LGV की एंट्री बंद
डायवर्जन: झज्जर–सांपला रोड. - सोनीपत: भारी वाहनों की दिल्ली में एंट्री प्रतिबंधित
26 जनवरी सुबह 7:30 से 1:30 बजे तक.
ISBT सराय काले खां से ISBT कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड बंद रहेगी. - फरीदाबाद: 25 जनवरी रात 9 बजे से 26 जनवरी 1:30 बजे तक
कमर्शियल वाहनों की एंट्री बंद. - डायवर्जन: KGP/KMP एक्सप्रेसवे, प्रह्लादपुर शूटिंग रेंज, बदरपुर बॉर्डर
कई नाकों पर बैरिकेडिंग रहेगी. - नोएडा (गौतम बुद्ध नगर): मालवाहक वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे
DND, कालिंदी कुंज, चिल्ला बॉर्डर से डायवर्जन.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल की ओर ट्रैफिक मोड़ा जाएगा.
मुख्य सड़कों पर पार्किंग प्रतिबंधित, उल्लंघन पर टोइंग.
जरूरी हो तो किन रास्तों से जाएं?
उत्तर-दक्षिण: रिंग रोड – आश्रम चौक – AIIMS – धौला कुआं
पूर्व-पश्चिम: रिंग रोड – भैरों रोड – मथुरा रोड
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन: रिंग रोड – आश्रम – अजमेरी गेट
इसे भी पढ़ें- IPO खुलने से पहले GMP में बड़ी रैली, लिस्टिंग के साथ हो सकती है ₹24000 की कमाई; क्या करती है कंपनी?