खेल के मैदान पर भी Operation Sindoor – मोदी, सोशल मीडिया पर छाया है बुमराह का प्लेन क्रैश सेलिब्रेशन
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना नौवां खिताब जीता. दुबई में हुए इस रोमांचक मुकाबले में तिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की पारी ने जीत दिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' से जोड़ते हुए कहा कि खेल मैदान पर भी भारत विजयी रहा. पूरे देश में जश्न का माहौल है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई नेताओं ने टीम को बधाई दी. जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को आउट कर उन्हीं की भाषा में जवाब दिया.
Asia Cup Finale 2025: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी है. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ा और कहा कि खेल के मैदान पर भी भारत की जीत हुई है. यह भारत का 9वां एशिया कप खिताब है.
पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया
पीएम मोदी ने रविवार को अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘खेल के मैदान पर #OperationSindoor नतीजा वही है – भारत जीतता है!’ उन्होंने एक्स पर यह पोस्ट किया. प्रधानमंत्री ने क्रिकेटरों को एशिया कप का नौवां खिताब जीतने पर बधाई भी दी. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था.
कैसा रहा भारत-पाक का मैच?
भारत ने पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट कर दिया. फिर 147 रन के लक्ष्य को दो गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए और भारत को पांच विकेट से जीत दिलाई. शिवम दुबे ने 22 गेंदों में 33 रन बनाकर 60 रन की साझेदारी की.
पाकिस्तान – 146 रन पर ऑल आउट (19.1 ओवर) (साहिबजादा फरहान 57, फखर जमान 46; कुलदीप यादव 4/30).
भारत – 150 रन पर पांच विकेट (19.4 ओवर) (तिलक वर्मा 69 नाबाद, शिवम दुबे 33).
यह भी पढ़ें: INDvsPAK: हाथ मिलाएं या न मिलाएं… ‘सिर्फ जीत’ से ही बुझेगी तनाव की सुलगती आग; हाई-वोल्टेज फाइनल के लिए एशिया तैयार
देश भर में जश्न का माहौल
भारत की जीत पर पूरे देश में जश्न मना. लोग सड़कों पर नाचे, पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी. कई प्रशंसकों ने तिरंगा लहराते हुए ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. जम्मू-कश्मीर के पूंछ में भारतीय सेना के जवान स्थानीय लोगों के साथ जीत का जश्न मनाते नजर आए.
राष्ट्रपति और अन्य नेताओं की बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘टीम ने टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा, जो खेल में उसकी मजबूती दिखाता है. मैं टीम इंडिया को भविष्य में लगातार सफलता की कामना करती हूं.’
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का पल. टीम इंडिया ने बड़े मंच पर उत्कृष्टता, निरंतरता और चरित्र दिखाया. खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को शानदार अभियान के लिए बधाई.’
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘एशिया कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई. नया भारत डिलीवर करता है.’
जसप्रीत बुमराह का रऊफ को मुंहतोड़ जवाब
फाइनल मैच में जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ को आउट करने के बाद ‘एयरप्लेन क्रैश’ का जश्न मनाया. यह रऊफ के सुपर फोर मैच में किए गए उकसावे वाले इशारे का जवाब था. रऊफ बुमराह का पहला शिकार थे और मैच में कुल नौवां विकेट. स्टंप उखाड़ने के बाद बुमराह ने हाथ से प्लेन क्रैश का इशारा किया.
यह भी पढ़ें: पहले भी भिड़ चुके भारत-पाक के दिग्गज खिलाड़ी, इन 5 झगड़ों ने जमकर बढ़ाया मैच का पारा; गंभीर-अफरीदी का किस्सा है मशहूर