पुंछ अटैक के बाद भारत के इन 15 जिलों पर सबसे ज्यादा खतरा, पाकिस्तान के निशाने के करीब; देखें लिस्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसके बाद सीमा पर गोलीबारी में तेजी आई है. 7 मई को पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास पुंछ में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हुए हैं. इसके बाद सीमावर्ती जिले हाई अलर्ट पर है.

भारत पाक टेंशन Image Credit: Money9live/Canva

Poonch Attack India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव चरम पर है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पार गोलीबारी में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जहां पहले छोटे हथियारों से फायरिंग हो रही थी, अब भारी तोपखाने का इस्तेमाल किया जा रहा है. 7 मई को पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पुंछ में बसे आम नागरिकों को निशाना बनाया है, जिसमें कम से कम 12 नागरिकों की मौत हो गई है और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. देर रात भारतीय सेना ने पुष्टि की कि इस गोलाबारी में एक भारतीय सैनिक की भी मौत हो गई है. इसके बाद बॉर्डर के करीब हर जिला अर्लट पर है. जम्मू-कश्मीर ही नहीं पाकिस्तानी बॉर्डर से जुड़े पंजाब के 6 जिले भी हाई अलर्ट पर है.

यहीं नहीं कश्मीर घाटी के उरी और तंगधार सेक्टरों में भी भारी तोपों की आवाजें सुनी गई, लेकिन सबसे भयानक हमला जम्मू के पुंछ शहर में हुआ है. यहां रिहायशी इलाकों, सरकारी इमारतों और सार्वजनिक स्थलों पर तोप के गोले गिरे, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद पहली बार हुआ है.

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान सीमा से सटे जिले:

  1. बांदीपोरा
  2. बारामूला
  3. बडगाम
  4. जम्मू
  5. कठुआ
  6. कुपवाड़ा
  7. पुंछ
  8. राजौरी
  9. सांबा

इसके अलावा पंजाब में पाकिस्तान सीमा से सटे जिले:

  1. अमृतसर
  2. फाजिल्का
  3. फिरोजपुर
  4. गुरदासपुर
  5. पठानकोट
  6. तरन-तारन

इन सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीमा सुरक्षा बल (BSF) और स्थानीय प्रशासन को 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. मोबाइल नेटवर्क, अस्पताल, स्कूल और प्रशासनिक सेवाएं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार की जा रही हैं. हालात को देखते हुए आम नागरिकों से भी सतर्क रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है.

कहां हैं पुंछ?

पुंछ जम्मू कश्मीर का एक जिला है जो पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है. यह राज्य के उत्तरी-पश्चिमी भाग में स्थित है.  नियंत्रण रेखा (LoC) के एकदम पास है.

गुजरात की सीमा पर कंपनियां अलर्ट पर

गुजरात के जामनगर में स्थित रिलायंस की तेल रिफाइनरी पर खतरा बढ़ गया है जिसके बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी सीमा के पास एनर्जी सेक्टर की कंपनियों की सुरक्षा बढ़ा दी है. इनमें खावड़ा में बनाया जा रहा दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पावर पार्क भी शामिल है जिसमें एक बड़ा हिस्सा अडानी ग्रीन का है और जामनगर में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी भी शामिल हैं. इसके अलावा NTPC और गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.