11 सितंबर को दिल्ली-NCR में बारिश से राहत, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

11 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है, जिससे यह संकेत मिलता है कि तेज बारिश या तूफान की आशंका नहीं है. लेकिन गर्मी और उमस बढ़ेगी. पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है. देश के अन्य हिस्सों में मौसम की स्थिति क्षेत्र विशेष के अनुसार बदलती रहेगी.

उत्तर भारत में मौसम का हाल Image Credit: social media

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-NCR के लोगों को आने वाले दिनो में बारिश से राहत मिलने वाली है. हालांकि तापमान में वृद्धि और बढ़ती उमस लोगों को परेशान कर सकती है. 15 सितंबर तक अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार 11 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है, जिससे यह संकेत मिलता है कि तेज बारिश या तूफान की आशंका नहीं है.

बढ़ेगी गर्मी और उमस

लंबे समय तक बारिश नहीं होने के कारण क्षेत्र में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. बुधवार को अधिकतम तापमान पहले ही 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में इसमें और वृद्धि हो सकती है. इससे लोगों को उमस और पसीने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तो वहीं दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल मौसम शांत रहेगा, लेकिन गर्मी और उमस बढ़ेगी. पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है. देश के अन्य हिस्सों में मौसम की स्थिति क्षेत्र विशेष के अनुसार बदलती रहेगी.

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अलर्ट

IMD वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की संभावना कम है, लेकिन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है.

पूर्वी भारत में अगले सप्ताह भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है. सिक्किम में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दक्षिण भारत में कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
दिल्ली34°C25°C
मुंबई31°C24°C
कोलकाता35°C24°C
चेन्नई36°C27°C
लखनऊ35°C28°C
पटना32°C27°C
रांची32°C22°C
भोपाल30°C22°C
जयपुर32°C25°C
चंडीगढ़33°C24°C
क्रेडिट-IMD

यह भी पढे.- भारत-पाकिस्तान मुकाबले का क्या कम हो गया रोमांच? अभी भी खाली हैं सीटें; 2 लोगों के टिकट का दाम 257815 रुपये