भारत-पाकिस्तान मुकाबले का क्या कम हो गया रोमांच? अभी भी खाली हैं सीटें; 2 लोगों के टिकट का दाम 257815 रुपये

Asia Cup India vs PAK: भारत का अभियान 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ शुरू होगा, लेकिन टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण लंबे समय से पाकिस्तान के खिलाफ मैच रहा है, जो रविवार को होगा. इस मैच के टिकट आमतौर पर कुछ ही घंटों में बिक जाते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नही है.

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला. Image Credit: Money9live/Twitter

Asia Cup India vs PAK: एशिया कप 2025 से पहले दुबई में काफी हलचल है, लेकिन जानकारी ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है. 14 सितंबर को होने वाले बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट अभी भी बिक रहे हैं, जबकि मैच शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है.

दोनों कप्तानों के बीच दूरी

मंगलवार को दुबई में कप्तानों की आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. आयोजकों ने बैठने की व्यवस्था सोच-समझकर की थी, जिसमें अफगानिस्तान के राशिद खान को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के बीच बैठाया गया था. क्रिकेट की सबसे कड़ी प्रतिद्वंद्विता से पहले शांत माहौल बनाए रखने के लिए, दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी कप्तानों ने सीधे संपर्क से परहेज किया.

UAE के खिलाफ अभियान का आगाज करेगा भारत

हालांकि, भारत का अभियान 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ शुरू होगा, लेकिन टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण लंबे समय से पाकिस्तान के खिलाफ मैच रहा है, जो रविवार को होगा. इस मैच के टिकट आमतौर पर कुछ ही घंटों में बिक जाते हैं. हालांकि, ऐसा लगता है कि इस बार ऐसा नहीं है. मनीकंट्रोल के अनुसार, वीआईपी सुइट्स ईस्ट में दो सीटें बुकिंग वेबसाइट वियागोगो और प्लेटिनमलिस्ट पर अविश्वसनीय 2,57,815 रुपये में उपलब्ध हैं.

टिकटों के दाम

पार्किंग पास, वीआईपी क्लब/लाउंज एक्सेस, एसेल सीटें, अनलिमिटेड फूड और बेवरेज, प्राइवेट एंट्रेंस और अन्य सुविधाएं, ये सभी पैकेज में शामिल हैं. स्काई बॉक्स ईस्ट की कीमत 1,67,851 रुपये है, जबकि रॉयल बॉक्स की कीमत दो लोगों के लिए 2,30,700 रुपये है. मिड टियर कैटेगरी के टिकट भी महंगे हैं. पैवेलियन वेस्ट की कीमत 28,174 रुपये, ग्रैंड लाउंज की कीमत 41,153 रुपये, प्लैटिनम की कीमत 75,659 रुपये है, जबकि सबसे सस्ता जनरल ईस्ट, दो लोगों के लिए लगभग 10,000 रुपये का है.

भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे लोकप्रिय टिकट माना जाता है. ऐसे में इस मैच के लिए टिकटों का नहीं बिकना असामान्य है.

यह भी पढ़ें: खुलने के चंद घंटों के भीतर ही 100% सब्सक्राइब हुआ Urban Company IPO, पैसा लगाने को टूट पड़े रिटेल निवेशक