10 सितंबर का मौसम: दिल्ली में जलभराव से राहत यूपी-बिहार में फिर बारिश की दस्तक

दिल्ली-NCR के लोगों को कल यानी 10 सितम्बर को आंधी-तूफान और हल्की बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में बुधवार को आसमान बादलों से घिरा रहेगा. NCR के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा 10 और 11 सितंबर को भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.

मौसम विभाग अलर्ट Image Credit: tv9 bharatvarsh

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अनुमान के अनुसार, देश के कई हिस्सों में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो चुका है. पूर्वी, उत्तर-पूर्वी, मध्य, पश्चिमी भारत के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं और कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने की संभावना भी जताई गई है जिससे राज्यों में सतर्कता बढ़ा दी गई है.

वहीं भारी बारिश और जलभराव से जूझ रही दिल्ली-NCR को अब कुछ राहत मिली है. 10 सितंबर 2025 के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में यमुना का जलस्तर तेजी से घट रहा है, लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी के संकेत हैं.

पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में भी बरसेगा पानी

मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 सितंबर तक पश्चिम बंगाल समेत सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है. वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 12 से 14 सितंबर तक जोरदार बारिश होने की सम्भावना है. इसके साथ ही नागालैंड और मणिपुर में भी 11 और 12 सितंबर को भारी बारिश का दौर बरकरार रहेगा. इसके साथ ही ओडिशा में 11 और 12 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसको लेकर IMD ने कुछ सलाह भी दी है-

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा कल का मौसम?

दिल्ली-NCR के लोगों को कल यानी 10 सितंबर को आंधी-तूफान और हल्की बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में बुधवार को आसमान बादलों से घिरा रहेगा. NCR के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा 10 और 11 सितंबर को भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब और न्यूनतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

यूपी और बिहार में कैसा रहेगा हाल?

उत्तर प्रदेश में इन दिनों उमस और गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 11 सितंबर से राज्य में बारिश की शुरुआत हो सकती है. सबसे पहले तराई बेल्ट के जिलों में इसका असर दिखेगा और फिर 12-13 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.

बिहार में बीते कुछ दिनों से बारिश की रफ्तार धीमी रही है, जिससे उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. अगले कुछ दिनों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी जरूर हो सकती है. लेकिन राहत देने लायक नहीं. मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 सितंबर तक बिहार के अलग-अलग जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है.

कल आपके शहर में कितना रहेगा तापमान?

शहर अधिकतम तापमान (10 सितंबर) न्यूनतम तापमान (10 सितंबर)-

शहरअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
दिल्ली3425
मुंबई3224
कोलकाता3527
चेन्नई3627
लखनऊ3528
पटना3227
रांची3222
भोपाल3022
जयपुर3225
चंडीगढ़3324
श्रीनगर2416
क्रेडिट- IMD

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के सीपी राधाकृष्णन की जीत, विपक्ष के सुदर्शन रेड्डी हारे

Latest Stories

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के सीपी राधाकृष्णन की जीत, विपक्ष के सुदर्शन रेड्डी हारे

दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना, यमुना का जलस्तर घटा, बाढ़ का खतरा बरकरार

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, राधाकृष्णन-रेड्डी के बीच मुकाबला; क्या NDA को चुनौती दे पाएगा INDI गठबंधन, जानें नंबर गेम

मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर को गजरा रखना पड़ा भारी, लगा 1.14 लाख का जुर्माना; जानें कहां हुई चूक

एक साथ तीन रूट पर चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, 17 घंटे का सफर 11 घंटे में होगा पूरा, मिलेंगी ये सुविधाएं

VISA स्लॉट के लिए अब दूसरे देश जाने की सुविधा खत्म, USA ने की सख्ती; भारतीयों छात्रों, पर्यटकों पर असर