VISA स्लॉट के लिए अब दूसरे देश जाने की सुविधा खत्म, USA ने की सख्ती; भारतीयों छात्रों, पर्यटकों पर असर

अमेरिका का सपना देखने वाले हजारों भारतीय छात्रों के रास्ते में एक नई बाधा आ गई है. अमेरिका ने वीजा नियमों में ऐसा बदलाव किया है जिसने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अब उन्हें वीजा के लिए भारत में ही लंबी कतारों और महीनों का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि दूसरे देशों से आवेदन का रास्ता बंद हो गया है.

US New Visa rule Image Credit: Canva/ Money9

USA New Visa rule: दुनिया भर के छात्रों का सपना होता है कि वे अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करें. खासकर अमेरिका में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों में भारतीयों की संख्या काफी अधिक होती है. पिछले साल अगस्त तक 3.5 लाख से अधिक भारतीय छात्र अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में कुछ ऐसे फैसलें लिए हैं, जिससे उन्हें अमेरिकी वीजा पाने में मशक्कत करनी पड़ रही है. इससे छात्रों का मनोबल कमजोर हुआ है.

अमेरिका ने वीजा के नियमों में बदलाव किया है. अब भारतीयों को अमेरिका का वीजा सिर्फ भारत से ही लेना पड़ेगा. पहले वे दूसरे देशों से आवेदन कर रहे थे ताकि जल्दी स्लॉट मिले, लेकिन अब यह बंद हो गया. इससे छात्रों और पर्यटकों को परेशानी होगी.

क्या है नया नियम?

अमेरिकी विदेश विभाग (DoS) ने 6 सितंबर को आदेश जारी किया कि गैर-प्रवासी वीजा जैसे पर्यटक (B1/B2), नौकरी (H-1B और O-1) और छात्र (F1) वीजा सिर्फ उसी देश से आवेदन कर सकते हैं जहां आवेदक रहता है या जिसका नागरिक है. यानी, भारतीयों को अब भारत से ही आवेदन करना होगा. जिन्होंने दूसरे देशों में आवेदन किया था लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, उन्हें दोबारा भारत से आवेदन करना पड़ेगा.

इससे पहले किसी दूसरे देश से भी आवेदन किया जा सकता था. कोविड महामारी के दौरान अमेरिका ने वीजा आवेदकों को यह छूट दी थी.

यह भी पढ़ें: ₹11 लाख रुपये तक सस्ती होंगी Mercedes-BMW की ये कारें, GST रिफॉर्म से खरीदारों की होगी बल्ले-बल्ले

पहले क्यों जाते थे दूसरे देशों में?

भारत में वीजा इंटरव्यू के लिए बहुत लंबा इंतजार होता है. कभी-कभी एक साल से ज्यादा का भी वक्त लग जाता है. इसलिए लोग वियतनाम, थाईलैंड, दुबई, सिंगापुर या यूरोपीय जैसे देशों से आवेदन करते थे, जहां स्लॉट आसानी से मिल जाते थे. एक्सपर्ट के हवाले से ET ने बताया कि जून से स्लॉट मिलना मुश्किल हो गया था, छात्रों को उन देशों में भेजा जाता है, जहां स्लॉट मिलना आसान है. लेकिन यह महंगा पड़ता है क्योंकि बायोमेट्रिक और इंटरव्यू के लिए कम से कम एक हफ्ता वहां रुकना पड़ता है. कोविड के समय यह सुविधा दी गई थी ताकि बैकलॉग कम हो, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है.

अमेरिका में कितने हैं भारतीय छात्र?

1 अगस्त को विदेश मंत्रालय ने संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि 2024 में 337630 भारतीय छात्र अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे. इससे पहले 2019 में 193124, 2020 में 167582, 2021 में 199182, 2022 में 268923 और 2023 में 351106 भारतीय छात्र अमेरिका गए थे.

Latest Stories

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज, राधाकृष्णन और रेड्डी के बीच मुकाबला; क्या NDA को चुनौती दे पाएगा INDI गठबंधन, जानें नंबर गेम

मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर को गजरा रखना पड़ा भारी, लगा 1.14 लाख का जुर्माना; जानें कहां हुई चूक

एक साथ तीन रूट पर चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, 17 घंटे का सफर 11 घंटे में होगा पूरा, मिलेंगी ये सुविधाएं

8 साल बाद हॉकी एशिया कप पर भारत ने जमाया कब्जा, दक्षिण कोरिया को 4-1 से चटाई धूल; 2026 विश्व कप की कटाई टिकट

दिल्ली में छाते से नहीं मिलेगी निजात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; सोमवार को झमाझम बारिश और तूफान की आशंका

हिमाचल प्रदेश में 14000 सरकारी कर्मचारियों को झटका, मासिक सैलरी में 5 से 15 हजार रुपये की कटौती