सोनम वांगचुक गिरफ्तार, लेह हिंसा के बाद सरकार का बड़ा कदम, गई थी 4 की जान; इंटरनेट सेवा बंद

लेह पुलिस ने सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया है, लद्दाख में स्टेटहूड और छठी अनुसूची के लिए हुए विरोध प्रदर्शन और हिंसा के दो दिन बाद. गृह मंत्रालय ने उनके NGO SECMOL का FCRA लाइसेंस रद्द किया है. मंत्रालय ने हिंसा के लिए उनके भाषणों को जिम्मेदार ठहराया है.

सोनम वांगचुक Image Credit:

लेह पुलिस ने शुक्रवार को सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह गिरफ्तारी लद्दाख में हुए विरोध प्रदर्शन और हिंसा के दो दिन बाद हुई, जिसमें राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के लिए मांग के दौरान झड़पें हुईं. इस हिंसा को Union Territory में दशकों की सबसे गंभीर हिंसा बताया जा रहा है.

वहीं इससे पहले गृह मंत्रालय (MHA) ने वांगचुक के संगठन, स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (SECMOL) का FCRA लाइसेंस रद्द कर दिया है. मंत्रालय ने इस हिंसा और आगजनी के लिए वांगचुक के प्रोवोकेटिव भाषणों को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं सोनम वांगचुक ने आरोप लगाया कि सरकार उनके खिलाफ साजिश कर रही है.

क्यों हुआ लाइसेंस रद्द ?

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) पहले से ही SECMOL पर विदेशी फंडिंग से जुड़े मामलों की जांच कर रहा है. इसे लेकर सोनम वांगचुक का कहना है कि करीब 10 दिन पहले CBI की टीम एक आदेश लेकर आई थी, जिसमें गृह मंत्रालय की शिकायत का हवाला दिया गया था. इसमें आरोप था कि संस्थानों ने बिना मंजूरी विदेशी फंड प्राप्त किया है. वांगचुक ने कहा, हम विदेशी फंड पर निर्भर नहीं रहना चाहते.

राज्य की मांग को लेकर भड़क गई थी हिंसा

बता दें आज से 2 दिन पहले पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक से हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में 4 लोगों की जान चली गई जबकि 90 अन्य घायल हो गए. अब तक लेह एपेक्स बॉडी (LAB) की ओर से लद्दाख के लिए छठी अनुसूची के विस्तार और राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर भड़की हिंसा के सिलसिले में करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. कार्रवाई पर पुलिस अधिकारी ने बताया, कर्फ्यू वाले इलाकों में स्थिति फिलहाल कंट्रोल में है.

हिंसा के बाद वांगचुक को खत्म करनी पड़ी भूख हड़ताल

लेह में हिंसा बढ़ने के कारण सोनम वांगचुक को कई दिन से चल रही भूख हड़ताल को बीच में ही छोड़ना पड़ा. भूख हड़ताल के दौरान उन्होंने इस हिंसा की निंदा भी की थी. उन्होंने हिंसा की आलोचना करते हुए कहा, यह लद्दाख के लिए सबसे दुखद दिन है. पिछले पांच सालों से हम जिस रास्ते पर चल रहे थे, वह शांतिपूर्ण था.

इसे भी पढ़ें- 27 सितंबर को PM मोदी लॉन्‍च करेंगे BSNL का स्वदेशी 4G नेटवर्क, 98000 साइट्स पर शुरू होगी सुविधा


Latest Stories

बिहार: पीएम मोदी ने 75 लाख महिलाओं के खाते में 10000 रुपये किए ट्रांसफर, ऐसे चेक करें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

केंद्र सरकार ने रद्द किया सोनम वांगचुक के NGO का विदेशी फंडिंग लाइसेंस, लद्दाख हिंसा के बाद लिया एक्शन

बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में पीएम मोदी ट्रांसफर करेंगे 10000 रुपये, रोजगार के लिए सरकार दे रही पैसा

25 स्टार और 2 बिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू, जानें कमाई में कौन है ऐड फिल्म इंडस्ट्री का किंग! कोहली, शाहरुख या रणवीर?

चलती ट्रेन से भी होगा दुश्मनों पर अटैक, रेल बेस्ड अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें खासियत

TV9 Festival of India: 29 सितंबर को DJ साहिल गुलाटी का परफॉर्मेंस, बोल्ड और एनर्जेटिक म्यूजिक का बिखेरेंगे जलवा