TV9 Festival of India: 29 सितंबर को DJ साहिल गुलाटी का परफॉर्मेंस, बोल्ड और एनर्जेटिक म्यूजिक का बिखेरेंगे जलवा
नई दिल्ली में TV9 Festival of India सीजन 3 में 29 सितंबर को बॉलीवुड के मशहूर डीजे साहिल गुलाटी परफॉर्म करेंगे. कार्यक्रम मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, में शाम 7 बजे से शुरू होगा. साहिल गुलाटी अपने हाई एनर्जी म्यूजिक सेट्स और ग्लोबल क्लब अनुभव के लिए जाने जाते हैं. फेस्टिवल में इंटरनेशनल DJ Viola और कई प्रमुख ब्रांड्स भी शामिल हैं.
TV9 Festival of India: सोमवार 29 सितंबर को नई दिल्ली में TV9 Festival of India, सीजन 3 में, बॉलीवुड के मशहूर डीजे साहिल गुलाटी परफॉर्म करेंगे. कार्यक्रम शाम 7 बजे से इंडिया गेट के पास स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में शुरू होगा. साहिल गुलाटी अपने हाई एनर्जी सेट्स और ग्लोबल क्लब एक्सपीरियंस के लिए जाने जाते हैं. इस डांडिया महोत्सव में उनका परफॉर्मेंस दर्शकों के लिए यादगार साबित होगा. उन्होंने पहले रणवीर सिंह, नोरा फतेही, फ्रेंच मोंटाना और उर्वशी रौतेला जैसे सितारों के साथ भी काम किया है.
साहिल गुलाटी का परफॉर्मेंस
साहिल गुलाटी को उनके बोल्ड और एनर्जेटिक म्यूजिक सेट्स के लिए जाना जाता है. उन्होंने दुनिया के टॉप क्लब्स में परफॉर्म किया है और प्रमुख महोत्सवों में भी अपनी कला का जलवा दिखाया है. TV9 Festival of India में डिस्को डांडिया नाइट्स के दौरान वे दर्शकों को नाचने और म्यूजिक के साथ जुड़ने का मौका देंगे.
फेस्टिवल में परफॉर्मेंस से होगी खुशी
साहिल गुलाटी ने कहा कि TV9 Festival of India सिर्फ एक आम कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह संस्कृति, संगीत और ऊर्जा का एक भव्य उत्सव है. उन्होंने कहा कि उन्होंने दुनिया भर के क्लब्स और महोत्सवों में परफॉर्म किया है, लेकिन TV9 के फेस्टिवल में यह अनुभव अपने देश में साझा करना बहुत खास है. वे 29 सितंबर को डिस्को डांडिया नाइट्स के दौरान सभी को नचाने के लिए तैयार हैं.
टीवी9 फेस्टिवल की खासियत
टीवी9 नेटवर्क के COO के. विक्रम के अनुसार, इस साल फेस्टिवल में लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट्स, डांडिया और गरबा नाइट्स होंगे. इसमें इंटरनेशनल DJ Viola भी शामिल होंगी. साथ ही जीवनशैली के स्टॉल्स, महा दुर्गा पूजा समारोह और आधुनिक संस्कृति का मेल दर्शकों को खास अनुभव देगा. टीवी9 ने इस कार्यक्रम के लिए HMD स्मार्टफोन, Lyra और Philips जैसे पार्टनर्स के साथ साझेदारी की है.
ये भी पढ़ें- Duologue NXT: कनिका टेकरीवाल के डीएनए में है ऊंची उड़ान भरना, क्योंकि असंभव कुछ भी नहीं
फेस्टिवल के सहयोगी और स्पॉन्सर
इस महोत्सव में विभिन्न प्रमुख ब्रांड्स सहयोगी और स्पॉन्सर के रूप में शामिल हैं. इसमें Hamdard Foods, Polo Elevators, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, Adani Ambuja Cement, Reliance Smart Bazaar, Gasoleen और Royal Enfield हैं. इनके सहयोग से फेस्टिवल में दर्शकों के लिए मनोरंजन और सुविधाओं का शानदार अनुभव सुनिश्चित होगा.