बिहार: पीएम मोदी ने 75 लाख महिलाओं के खाते में 10000 रुपये किए ट्रांसफर, ऐसे चेक करें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Bihar: महिला सशक्तिकरण और स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के जरिए यह सहायता राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को दी जाएगी, जिससे वह अपनी पसंद का रोजगार या व्यावसायिक गतिविधियां शुरू कर सकती हैं.

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पहली किस्त जारी. Image Credit: X/ PM Modi

Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार राज्य की 75 लाख महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करने की शुरुआत कर दी है. सरकार का कहना है कि 10,000 रुपये शुरुआती राशि है. महिला सशक्तिकरण और स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया है. शुक्रवार 26 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की 75 लाख महिलाओं के खाते में 10,000 रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की.

यह राशि कुल 7,500 करोड़ रुपये के बराबर है. इस स्कीम के जरिए सरकार उद्देश्य महिलाओं को आजीविका संबंधी गतिविधियां शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.

10 हजार का शुरुआती अनुदान

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के जरिए यह सहायता राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को दी जाएगी, जिससे वह अपनी पसंद का रोजगार या व्यावसायिक गतिविधियां शुरू कर सकती हैं. इस स्कीम के जरिए शुरुआती अनुदान 10,000 रुपये होगा और बाद के चरणों में 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता दी जा सकती है.

यह पहल समुदाय-संचालित होगी और स्वयं सहायता समूहों से जुड़े संसाधन व्यक्तियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री को आसान बनाने के लिए, ग्रामीण हाटों का और विकास किया जाएगा.

आधिकारिक पोर्टल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई प्रचार वैन को भी हरी झंडी दिखाई और इसका आधिकारिक पोर्टल भी लॉन्च किया है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के शुभारंभ में राज्य में कई प्रशासनिक स्तरों – जिला, ब्लॉक, क्लस्टर और गांव – पर एक राज्यव्यापी कार्यक्रम हो रहा है.

किन महिलाओं को मिलेगा स्कीम का लाभ

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने वाली महिलाएं या उनके पति टैक्सपेयर्स नहीं होने चाहिए. वे या उनके पति सरकारी सेवा (नियमित या संविदा) में नहीं होने चाहिए. परिवार की एक महिला को इस स्कीम का लाभ मिलेगा. हालांकि, इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा.

कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली लिस्ट तैयार हो गई है. आपका नाम इस योजना की लिस्ट में है या नहीं, इसे चेक करने के लिए आप पास के ग्राम संगठन में या क्षेत्र स्तरीय संगठन (ALO/CRP) से संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस दिन खुलेगा एग्रो-केमिकल कंपनी का IPO, जानें- कितना है प्राइस हैंड और एक लॉट में कितने शेयर

Latest Stories

गणतंत्र दिवस पर पहली बार एक साथ दिखेंगे Rafale BrahMos और S-400,परेड में दिखेंगे दुश्मन को जवाब देने वाले हथियार

Republic Day 2026: दिल्ली में 25-26 जनवरी को इन रूट्स पर रहेगा डायवर्जन, यहां रहेगी नो एंट्री; निकलने से पहले जान लें अपडेट

जनवरी के आखिरी हफ्ते में फिर बदलेगा मौसम, UP-पंजाब समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, तापमान में हो सकती है 6 डिग्री तक गिरावट

सनी देओल की Border 2 OTT पर होगी स्ट्रीम! जानें कब और कहां देख सकेंगे आप, पहले ही दिन हुई बंपर कमाई

बारिश से दिल्ली में 5 डिग्री तक गिरेगा पारा, यूपी समेत कई राज्यों में अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ का दिख रहा असर

जनगणना 2027: केंद्र ने पहले चरण के लिए जारी की 33 पॉइंट की प्रश्नावली, किचन, LPG और इंटरनेट एक्सेस से जुड़े सवाल शामिल