कौन हैं अनुष्का यादव? जिसने बिगाड़ी तेजप्रताप की सियासत; लालू यादव ने RJD से किया निष्कासित
बिहार की राजनीति में हलचल उस वक्त तेज हो गई है जब तेजप्रताप यादव ने Facebook पर अपने 12 साल पुराने प्रेम संबंध का खुलासा किया. अनुष्का यादव के साथ साझा की गई तस्वीर ने सोशल मीडिया से लेकर पार्टी के भीतर भूचाल ला दिया. लालू यादव ने इसे सामाजिक मूल्यों के विरुद्ध बताते हुए तेजप्रताप को RJD और परिवार दोनों से निष्कासित कर दिया.
Tej Pratap Yadav-Anushka Yadav: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट चुकी हैं. लेकिन चुनाव से पहले, बीते 24 घंटों में बिहार की राजनीति में घटनाक्रम तेजी से बदला है. तेजप्रताप यादव का नाम सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा का विषय बना हुआ है. तेजप्रताप यादव ने Facebook पर अपना 12 साल पुराना प्यार साझा किया. उन्होंने अनुष्का यादव के साथ एक फोटो शेयर की. हालांकि, यह फोटो शेयर करना उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर गया. पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. तो आइए जानते हैं कि पूरा घटनाक्रम क्या है और आखिर अनुष्का यादव कौन हैं.
Facebook पर दी जानकारी
बीते 24 घंटों में बिहार की राजनीति में तेजी से बदलाव आया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सदस्य रहे तेजप्रताप यादव को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यह पूरा विवाद शुरू हुआ एक Facebook पोस्ट से. तेजप्रताप यादव ने कल एक पोस्ट में लिखा, “मैं तेज प्रताप यादव हूं और इस तस्वीर में जो मेरे साथ हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे से प्रेम करते हैं.
हम 12 सालों से एक रिलेशनशिप में हैं. मैं बहुत समय से यह बात आप सबसे साझा करना चाहता था, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं.” तेजप्रताप की इस पोस्ट ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी. हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने इस बयान से पलटते हुए X पर दावा किया कि उनका Facebook अकाउंट हैक हो गया था और यह सब अफवाह है.
लालू यादव ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता
तेजप्रताप की पोस्ट के बाद उनके पिता और RJD प्रमुख लालू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने X पर लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है.
अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.”
कौन हैं अनुष्का यादव
अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर अनुष्का यादव कौन हैं? Zee News की रिपोर्ट के अनुसार, अनुष्का यादव छात्र RJD के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की बहन हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आकाश यादव तेजप्रताप यादव के काफी करीबी माने जाते हैं. बताया जाता है कि तेजप्रताप ने 2021 में आकाश को छात्र RJD का प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए तत्कालीन अध्यक्ष जगदानंद सिंह से तीखी बहस भी की थी.