TV9 नेटवर्क के WITT महामंच का 28 मार्च से आगाज, PM मोदी, 5 मुख्यमंत्री समेत ये दिग्गज होंगे शामिल

WITT Global Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-दुनिया की कई नामचीन हस्तियां व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे के मंच की शोभा बढ़ाएंगी. 11 केंद्रीय मंत्री और 5 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस प्रतिष्ठित मंच की शोभा बढ़ाएंगे.

नामचीन हस्तियां महामंच की शोभा बढ़ाएंगी. Image Credit: Tv9 Network

WITT Global Summit 2025: देश का सबसे बड़ा न्यूज नेटवर्क टीवी9 एक बार फिर व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे (What India Thinks Today Global Summit 2025) के तीसरे संस्करण का महामंच सजाने के लिए लिए तैयार है. देश की राजधानी दिल्ली में विचारों और गहन मंथन का यह प्रतिष्ठित कायर्क्रम आयोजित होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-दुनिया की कई नामचीन हस्तियां व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे के मंच की शोभा बढ़ाएंगी. धार्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री और आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर भी इस मंच से अपने विचार रखेंगे.

कई विषयों पर होगा मंथन

दिल्ली के भारत मंडपम में व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे 2025 का महामंच सजेगा. यह आयोजन 28 और 29 मार्च को होगा. व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे के मंच पर देश-दुनिया की राजनीति के अलावा मनोरंजन, अर्थशास्त्र, स्वास्थ्य, संस्कृति और खेल जैसे कई अहम विषयों पर मंथन होगा.

देश-दुनिया की हस्तियां रखेंगी अपने विचार

भारत मंडपम के ऑडोटोरियम 1 में नेशनल एजेंडा चलेगा तो समिट रूम में न्यूज नाइन ग्लोबल समिट बिजनेस एंड इकोनॉमी पर चर्चा होगी. नेशनल एजेंडा के तहत प्री लंच सेशन में 5 सत्र होंगे, जबकि पोस्ट लंच सेशन में 8 सत्र रखे गए हैं. न्यूज नाइन ग्लोबल समिट बिजनेस एंड इकोनॉमी के तहत मंच पर 10 सेशन के जरिए दुनिया की बड़ी हस्तियां अपने विचार सभी के सामने रखेंगी.

11 केंद्रीय मंत्री रखेंगे अपनी बात

व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे 2025 के इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 11 केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल होंगी. पीएम मोदी पिछले साल भी ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ का हिस्सा बने थे और अपनी बात रखी थी.

5 राज्यों के सीएम बताएंगे ग्रोथ का रोडमैप

इन दिग्गजों को अलावा 5 राज्यों के मुख्यमंत्री भी व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे के मंच पर नजर आएंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टीवी9 नेटवर्क के मंच से अपने-अपने राज्यों के भविष्य के रोडमैप के बारे में बताएंगे.

खरगे और अखिलेश यादव भी होंगे शामिल

व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे के इस मंच पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल भी शिरकत करेंगे. विपक्ष के ये नेता केंद्र सरकार की नीतियों और वर्तमान में देश के हालात पर अपने विचार साझा करेंगे.

WITT पर MD-CEO बरुण दास

व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे 2025 को लेकर TV9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास ने कहा, ‘भारत ने हमेशा एक नई वैश्विक व्यवस्था की दिशा में अगुवाई की है, जहां न तो युद्ध का कोई विकल्प है और न ही कोई आर्थिक राष्ट्रवाद, जो दुनिया के उपभोक्ताओं के लिए बाधाएं खड़ी करता हो.’

उन्होंने कहा, ‘देश को पहले रखने के भारत के आह्वान को वैश्विक स्तर पर प्रतिध्वनि मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी सभ्यता की विरासत का उपयोग करते हुए वैश्विक स्थिरता में एक निर्णायक भूमिका निभाना चाहता है.’

बरुण दास ने आगे कहा, ‘अगला दशक भारत के लिए बेहद अहम रहेगा क्योंकि हम साल 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के अपने लक्ष्य को साकार करने के लिए घरेलू चुनौतियों और वैश्विक अवसरों का समाधान करते हुए इन तत्वों के बीच संतुलन बनाने का प्रयास करेंगे.’

नजर आएंगी बिजनेस जगत की दिग्गज हस्तियां

ग्लोबल स्पीकर्स के रूप में UNGA के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद, इजराइल के राजदूत रियुवेन अजार और भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर शोम्बी शार्प भी WITT के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बिजेनस की दुनिया से भी कई दिग्गज हस्तियां भी नजर आएंगी. वेदांता कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन अनिल अग्रवाल के साथ-साथ भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन, नैसकॉम के अध्यक्ष राजेश नांबियार, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एमडी निलेश शाह और मेदांता के एमडी और और चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रेहन समेत कई दिग्गज भी देश के विकास की राह पर अपने विचार साझा करेंगे. एक्टर अमित साध और जिम सरभ भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे.

Latest Stories

रेलवे ने बदला रिजर्वेशन टिकट का नियम, पहले 15 मिनट आधार वेरिफाइड यूजर्स ही कर पाएंगे बुक, 1 अक्टूबर से लागू

बेरोजगारी दर अगस्त में घटी, दो महीने से जारी है गिरावट, कामकाजी महिलाओं के आंकड़े बढ़े: रिपोर्ट

दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर, पुराने ट्रैफिक चालान पर 70% तक की छूट देने की तैयारी में सरकार

TV9 Festival of India 2025: दिल्ली में 28 सितंबर से सुर-नृत्य और संस्कृति का संगम, Shaan और Sachet बिखेरेंगे रंग

फ्लश टैंक या पानी की टंकी लीक होने पर फॉलो करें ये आसान हैक्स, प्लंबर का नहीं करना पड़ेगा इंतजार

SC का बड़ा फैसला, वक्फ बोर्ड सदस्य के लिए जरूरी नहीं 5 साल तक इस्लाम का पालन, कानून बरकरार; कुछ प्रावधानों पर रोक