8 अक्टूबर को भारत के दौरे पर आएंगे यूके PM कीर स्टार्मर, ‘विजन 2035’ पर होगी चर्चा; Global Fintech Fest में होंगे शामिल

8-9 अक्टूबर 2025 को UK के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुंबई में दोनों नेता 'विजन 2035' रोडमैप की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इस योजना में व्यापार, निवेश, टेक्नोलॉजी, डिफेंस, जलवायु, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्र शामिल हैं. दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते से उत्पन्न नए अवसरों पर भी चर्चा करेंगे. इसके अलावा, वे Global Fintech Fest के छठे संस्करण में शामिल होंगे और व्यापार, नीति और क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर Image Credit: Andrew Harnik/Getty Images

UK PM Keir Starmer India visit: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर जल्द ही भारत का दौरा करने वाले हैं. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में बताया कि यूके के पीएम 8-9 अक्टूबर 2025 को भारत की यात्रा पर आएंगे. यह प्रधानमंत्री स्टार्मर की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी. प्रधानमंत्री स्टार्मर और प्रधानमंत्री मोदी 9 अक्टूबर को मुंबई में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे. बयान में कहा गया है कि यह चर्चा ‘विजन 2035’ के अनुरूप होगी, जो व्यापार और निवेश, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन, डिफेंस और सिक्यूरिटी, क्लाइमेट और एनर्जी, स्वास्थ्य, शिक्षा और पीपल-टू-पीपल कनेक्शन के बीच संबंधों को कवर करने वाले कार्यक्रमों का 10-वर्षीय रोडमैप है.

9 अक्टूबर को मुंबई में होगी मुलाकात

विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री 9 अक्टूबर को मुंबई में मिलेंगे. इस बैठक में वे दोनों देशों के बीच चल रहे ‘विजन 2035’ रोडमैप की प्रगति की समीक्षा करेंगे. यह 10 साल की योजना है जिसमें व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं.

दोनों नेता भारत और ब्रिटेन के व्यापार समझौते (CETA) से उत्पन्न होने वाले नए अवसरों पर व्यापार जगत के नेताओं के साथ भी चर्चा करेंगे. यह व्यापार समझौता भविष्य की आर्थिक साझेदारी की एक प्रमुख आवश्यकता माना जा रहा है.

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में होंगे शामिल

मंत्रालय ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कीर स्टार्मर मुंबई में Global Fintech Fest के छठे संस्करण में भी शामिल होंगे और मुख्य भाषण देंगे. इस दौरान वे दुनिया और क्षेत्र में चल रहे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार भी साझा करेंगे.

साथ ही, वे इस क्षेत्र के विशेषज्ञों और नीति-निर्माताओं से भी मुलाकात करेंगे. यह दौरा पीएम मोदी की जुलाई 2025 में ब्रिटेन की यात्रा से बनी गति को आगे बढ़ाएगा. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में काम करना है.

हाल ही में FTA पर हुआ था साइन

हाल ही में भारत और ब्रिटेन ने Free Trade Agreement (FTA) साइन किया है. यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में हस्ताक्षर किया गया. इससे दोनों देशों को एक-दूसरे के बाजार में सामान और सेवाएं बेचने में आसानी होगी. इस समझौते पर भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर किए.

इस व्यापार सौदे का एक बड़ा फायदा यह है कि भारत को ब्रिटेन के बाजार में 99 फीसदी वस्तुओं पर शुल्क-मुक्त (Zero-Duty) पहुंच मिल गई है. समुद्री क्षेत्रों के लिए यह समझौता विशेष रूप से फायदेमंद है. ब्रिटेन ने भारतीय सीफूड पर लगने वाले सभी आयात शुल्क हटा दिए हैं. इससे भारतीय निर्यातकों को ब्रिटेन के बाजार में अपना माल बेचने में काफी कंपटीटिव बढ़त मिलेगी और वे आसानी से व्यापार कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: ₹1.84 लाख करोड़ की अनक्लेम्ड फंड्स पहुंचेंगे उनके मालिकों तक, शुरू हुआ ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान