यूपी से दिल्ली तक मौसम लेगा करवट, कहीं राहत तो कहीं फिर बढ़ेगी ठंड, जानें आपके शहर का क्या रहेगा हाल
उत्तर भारत के एक बड़े राज्य में मौसम के मिजाज में हल्का बदलाव महसूस किया जा रहा है. सुबह के हालात और दिन के असर में अंतर दिख रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम फिर करवट ले सकता है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. खासकर सुबह और दिन के समय ठिठुरन कुछ कम महसूस की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और घना कोहरा भी पहले की तुलना में कम हुआ है. हालांकि, यह राहत ज्यादा दिनों तक रहने वाली नहीं है, क्योंकि सप्ताह के बीच में फिर से ठंड बढ़ने के संकेत दिए गए हैं.
दिन के तापमान में बढ़ोतरी, कोहरे में कमी
India Meteorological Department के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) और हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण वातावरण में अस्थिरता बढ़ी है. इसका असर यह हुआ कि सुबह के समय कोहरे की परत जल्दी छंट गई.
इस बदलाव के चलते उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन के तापमान में औसतन 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि, पूर्वी मैदानी इलाकों के कुछ स्थानों पर यह असर सीमित रहा.
हवा के रुख में बदलाव का असर
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की दिशा और गति में बदलाव हुआ है. इससे राज्य में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहने और कोहरे की घनता में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है. साथ ही, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे रात की ठंड कुछ कम महसूस होगी.
12 जनवरी से फिर बढ़ेगी ठंड
हालांकि, मौसम विशेषज्ञों ने यह भी चेतावनी दी है कि यह राहत अस्थायी है. जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर होगा और उत्तर-पश्चिमी हवाएं दोबारा सक्रिय होंगी, वैसे ही तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. अनुमान है कि 12 जनवरी से राज्य में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. 12 जनवरी की सुबह और शाम ठंड का असर ज्यादा महसूस होगा, जबकि दिन में धूप निकलने से ठंड का असर कुछ कम रहेगा.
दिल्ली में क्या होगा मौसम का हाल?
दिल्ली के लिए जारी अगले सात दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 11 से 17 जनवरी 2026 के बीच तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 12 जनवरी को अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
इसके बाद 13 और 14 जनवरी को दिन का तापमान बढ़कर 19 से 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और रात का तापमान भी 3 से 5 डिग्री के बीच बना रहेगा. 15, 16 और 17 जनवरी से ठंड में कुछ कमी आती दिखेगी, जब अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री जबकि रात का तापमान भी 6 से 9 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
इस दौरान हवाओं की दिशा ज्यादातर पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रहने की संभावना है, हालांकि 17 जनवरी को दक्षिण-पूर्वी हवाएं भी चल सकती हैं. हवा की रफ्तार सामान्य तौर पर 5 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है, जिससे मौसम शुष्क बना रहेगा और दिन में धूप से ठंड का असर कुछ कम महसूस हो सकता है.
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टी की लिस्ट, 12 से 18 जनवरी तक रहेंगी छुट्टियां; देखें पूरी डिटेल
तराई क्षेत्र में कोहरे की संभावना
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. कुल मिलाकर, फिलहाल राहत जरूर है, लेकिन आने वाले दिनों में ठंड से पूरी तरह निजात मिलने के आसार नहीं हैं.