फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले क्या-क्या किया जाता है चेक, जानें- फाइनल तैयारी से पहले की हर एक चीज

Air India Ahmedabad Plane Crash: अगर कुछ भी गड़बड़ी पाई जाती है, तो फिर फ्लाइट का डिपार्चर डिले कर दिया जाता है या फिर कैंसिल कर दिया जाता है. फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले किस-किस चीज की जांच की जाती है, आइए जान लेते हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर Image Credit: Getty image

Air India Ahmedabad Plane Crash: भारत में फ्लाइट मेंटेनेंस और इन्सपेक्शन को लेकर कड़े नियम हैं, जो नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा बनाए गए हैं. ये रेगुलेटरी नियम इंटरनेशनल सिक्योरिटी स्टैंडर्ड का पालन सुनिश्चित करते हैं. किसी भी प्लाइट के टेकऑफ से पहले उसकी कई लेवल पर जांच की जाती है. सबकुछ सही पाए जाने के बाद ही फ्लाइट को उड़ान भरने के लिए हरी झंडी मिलती है. अगर कुछ भी गड़बड़ी पाई जाती है, तो फिर फ्लाइट का डिपार्चर डिले कर दिया जाता है या फिर कैंसिल कर दिया जाता है. फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले किस-किस चीज की जांच की जाती है, आइए जान लेते हैं.

इंजीनियरों के लिए प्री फ्लाइट इन्सपेक्शन चेक लिस्ट

एक्सटीरियर इन्सपेक्शन

इंजन की जांच

इंजन इन्सपेक्शन: ऑयल लेवल, फिल्टर, बेल्ट और ओवरऑल इंजन की जांच की जाती है.

लैंडिंग गियर: घिसाव या क्षति दूर करने के लिए टायर, ब्रेक और स्ट्रट्स का इन्सपेक्शन किया जाता है.

डॉक्यूमेंटेशन: सुनिश्चित करें कि मेंटेनेंस रिकॉर्ड और लॉगबुक कंरट और एक्सेसबल हों.

फाइनल वॉकअराउंड: उड़ान की अनुमति से पहले आखिरी बार विमान का विजुअल चेक किया जाता है.

प्री-फ्लाइट पायलट इन्सपेक्शन

हालांकि, यह प्रोसेस विमान के प्रकार के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं.

वॉक-अराउंड इन्सपेक्शन

कॉकपिट चेक

इंजन स्टार्ट और टैक्सी चेक

फाइनल तैयारी

यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash: टाटा समूह ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिवार को देगा 1 करोड़ रुपये