नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की कितनी है पैसेंजर क्षमता, जानें सबसे व्यस्तम कौन और टॉप-10 की लिस्ट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि यात्रियों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिली. इस घटना ने रेलवे स्टेशनों की यात्री क्षमता बढ़ाने की जरूरत को उजागर किया है.

New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई. लगभग 5 लाख यात्रियों की क्षमता वाले इस स्टेशन पर कुंभ में जाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे लोगों के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं बची. इस घटना के बाद रेलवे स्टेशनों की यात्री क्षमता बढ़ाने की जरूरत पर सवाल उठ रहे हैं, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके. देश में कई रेलवे स्टेशन अपनी विशालता और यात्री संख्या के कारण खास पहचान रखते हैं. इनमें हावड़ा, सियालदह, नई दिल्ली, और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सबसे व्यस्त स्टेशन हैं. वहीं, गोरखपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म है. इन स्टेशनों पर हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं और हजारों ट्रेनें गुजरती हैं. आइए, जानते हैं देश के टॉप 10 रेलवे स्टेशनों के बारे में.
हावड़ा जंक्शन (Howrah Junction) – 23 प्लेटफॉर्म
कोलकाता स्थित हावड़ा जंक्शन भारत का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है. यहां 23 प्लेटफॉर्म और 23 ट्रैक हैं, जिससे यह प्लेटफॉर्म की संख्या के आधार पर भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनता है. इस स्टेशन से रोजाना 10 लाख से अधिक यात्रियों सफर करते हैं और यहां से 286 ट्रेनें गुजरती हैं.
सियालदह स्टेशन (Sealdah Station) – 21 प्लेटफॉर्म
कोलकाता का सियालदह रेलवे स्टेशन पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत को जोड़ने वाला एक प्रमुख स्टेशन है. यहां 21 प्लेटफॉर्म और 28 ट्रैक हैं. स्टेशन रोजाना 18 लाख यात्रियों को सेवा देता है और यहां से 78 ट्रेनें गुजरती हैं. स्टेशन दो टर्मिनलों में बंटा हुआ हैउत्तर टर्मिनल में 14 प्लेटफॉर्म और दक्षिण टर्मिनल में 7 प्लेटफॉर्म हैं.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) – 16 प्लेटफॉर्म
देश की राजधानी का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन उत्तर भारत के सबसे प्रमुख स्टेशनों में से एक है. यहां 16 प्लेटफॉर्म और 18 ट्रैक हैं. यह स्टेशन रोजाना 5 लाख यात्रियों को सेवा देता है और 342 ट्रेनें यहां से गुजरती हैं. यह दुनिया की सबसे जटिल इंटरलॉकिंग प्रणाली वाला स्टेशन भी माना जाता है.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) – 18 प्लेटफॉर्म
मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CST) एक युनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. यहां 18 प्लेटफॉर्म हैं, जिनमें से 11 लंबी दूरी की ट्रेनों और 7 लोकल ट्रेनों के लिए हैं. यह भारत के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है, जहां से रोजाना 30 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं और 130 ट्रेनें गुजरती हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ का दिख रहा भारत पर असर, प्रीमियम व्हिस्की पर कस्टम ड्यूटी घटाने को लेकर लिकर इंडस्ट्री में बवाल
चेन्नई सेंट्रल (Chennai Central) – 17 प्लेटफॉर्म
दक्षिण भारत का सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन चेन्नई सेंट्रल है, जो रोजाना 5.5 लाख यात्रियों को सेवा देता है. यहां 17 प्लेटफॉर्म और 30 ट्रैक हैं. स्टेशन से 200 लंबी दूरी की ट्रेनों और 257 लोकल ट्रेनों का संचालन होता है, जिससे यह दक्षिण भारत का सबसे लाभदायक और सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन भी माना जाता है.

अहमदाबाद जंक्शन (Ahmedabad Junction) – 12 प्लेटफॉर्म
गुजरात का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन अहमदाबाद जंक्शन है, जहां 12 प्लेटफॉर्म और 16 ट्रैक हैं. यह स्टेशन रोजाना 340 ट्रेनों का संचालन करता है और यह भारतीय रेलवे के दूसरे सबसे ज्यादा लाभदायक स्टेशनों में से एक है. यहां यात्रियों की सुविधा के लिए एलिवेटर, एस्केलेटर, गोल्फ कार्ट और VIP लाउंज जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
खड़गपुर जंक्शन (Kharagpur Junction) – 12 प्लेटफॉर्म
पश्चिम बंगाल स्थित खड़गपुर जंक्शन दक्षिण-पूर्वी रेलवे का सबसे व्यस्त स्टेशन है. यह स्टेशन 12 प्लेटफॉर्म और 24 ट्रैक के साथ कार्यरत है. 1,072.5 मीटर लंबाई के साथ, यह दुनिया के तीसरे सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन है. यहां से रोजाना 265 ट्रेनें गुजरती हैं और यह स्टेशन एशिया की सबसे बड़ी रेलवे सॉलिड स्टेट इंटरलॉकिंग प्रणाली वाला स्टेशन भी है.
प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) – 10 प्लेटफॉर्म
उत्तर प्रदेश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक प्रयागराज जंक्शन एक A-ग्रेड रेलवे स्टेशन है. यहां 10 प्लेटफॉर्म और 16 ट्रैक हैं. यह स्टेशन रोजाना 50,000 से अधिक यात्रियों को सेवा देता है और यहां से 273 ट्रेनें गुजरती हैं.
गोरखपुर जंक्शन (Gorakhpur Junction) – 10 प्लेटफॉर्म
उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर जंक्शन उत्तर-पूर्व रेलवे का मुख्यालय है और दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म (1,366.33 मीटर) वाला स्टेशन है. यहां 10 प्लेटफॉर्म और 26 ट्रैक हैं. यह स्टेशन रोजाना 255 ट्रेनों का संचालन करता है.
विजयवाड़ा जंक्शन (Vijayawada Junction) – 10 प्लेटफॉर्म
आंध्र प्रदेश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन विजयवाड़ा जंक्शन दक्षिण और पूर्वी भारत को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। यहां 10 प्लेटफॉर्म और 22 ट्रैक हैं। यह रोजाना 2 लाख यात्रियों को सेवा देता है और यहां से 393 ट्रेनें गुजरती हैं। यह स्टेशन भारतीय रेलवे के चौथे सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है और यहां से 180 यात्री ट्रेनें और 150 मालगाड़ियां गुजरती हैं.
Latest Stories

7 मई को 244 जिलों मे होगी मॉक ड्रिल, सायरन बजते ही आपको करने होंगे ये काम

पाकिस्तान पर फूटेगा एक और डिप्लोमेटिक बम! वित्त मंत्री सीतारमण ने ADB चीफ से कही ये बात

गर्मियों में रेलवे की सौगात, यात्रियों के लिए 14,587 ‘Summer Special’ ट्रेन ट्रिप्स का किया ऐलान
