NTPC Green vs Tata Power vs ACME, जानें किसका ऑर्डर बुक दमदार, निवेश से पहले देख लें ये फंडामेंटल
भारत सहित पूरी दुनिया में रिन्युबल एनेर्जी को भविष्य की ऊर्जा के रूप में देखा जा रहा है. भारत सरकार ने 2030 तक 500 गीगावाट रिन्युबल एनेर्जी उत्पादन का लक्ष्य तय किया है और 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन का संकल्प लिया है. इस दिशा में सरकार के साथ-साथ निजी कंपनियां जैसे टाटा पावर, एनटीपीसी ग्रीन और एसीएमई सोलर भी सक्रिय हैं. हाल के दिनों में इन कंपनियों की ऑर्डर बुक में भी मजबूती देखी गई है.

Tata Power Vs NTPC Green Vs ACME Solar: भारत सहित पूरी दुनिया में रिन्युबल एनेर्जी को एनर्जी का फ्यूचर माना जाता है. इसको देखते हुए सभी देश अब ट्रेडिशनल एनर्जी से रिन्युबल एनर्जी की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं. भारत सरकार ने भी 2030 तक देश में इसकी प्रोडक्शन 500 गीगावाट करने का टारगेट रखा है इसके अलावा सरकार की योजना है कि 2070 तक देश नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य को भी प्राप्त कर लेगा. इसके लिए सरकार कई नए पहल भी कर रही है. सरकार के अलावा भी इस सेक्टर में कई प्राइवेट कंपनी भी है जो इस सेक्टर में एक्टिव है. टाटा पावर, NTPC ग्रीन और ACME जैसी कंपनियां तेजी से विस्तार कर रही हैं. इनका हाल के दिनों में ऑर्डर बुक भी मजबूत हुआ है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ऑर्डर बुक का बादशाह कौन है..
टाटा पावर की सौर ऊर्जा में मजबूती
टाटा पावर देश की सबसे बड़ी वर्टिकली इंटीग्रेटेड यूटिलिटी कंपनी है. इसकी टोटल प्रोडक्शन कैपेसिटी 25.7 गीगावाट है जिसमें 16.8 गीगावाट रिन्युएबल एनर्जी है. मार्च 2025 तिमाही में कंपनी की सोलर ऑर्डर बुक 11400 करोड़ रुपये की रही. वित्त वर्ष 25 में कंपनी की इनकम 5 फीसदी बढ़कर 64500 करोड़ रुपये रही और मुनाफा 11.5 फीसदी बढ़कर 4800 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी 2030 तक अपनी मुनाफा दोगुना करने और 70 फीसदी पोर्टफोलियो को ग्रीन बनाने की योजना पर काम कर रही है.
Tata Power Company Ltd का शेयर 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 403 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसका मार्केट कैप 1,28,772 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 495 रुपये और न्यूनतम स्तर 326 रुपये रहा है. पीई रेशियो 34.4 है, बुक वैल्यू 112 रुपये है, डिविडेंड यील्ड 0.55 फीसदी, ROCE 10.8 फीसदी और ROE 11.0 फीसदी है.

NTPC ग्रीन की तेजी से बढ़ती क्षमता
NTPC की सब्सिडरी कंपनी NTPC ग्रीन पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी रिन्युएबल एनर्जी कंपनी बन गई है. इसकी ऑपरेशनल कैपेसिटी 5.4 गीगावाट है और इसके पास 11.2 गीगावाट के प्रोजेक्ट्स की मजबूत ऑर्डर बुक है. वित्त वर्ष 25 में कंपनी की इनकम 13 फीसदी बढ़कर 2200 करोड़ रुपये हो गई जबकि मुनाफा 38 फीसदी बढ़कर 470 करोड़ रुपये पहुंचा. कंपनी 2030 तक 60 गीगावाट रिन्युएबल क्षमता का लक्ष्य लेकर चल रही है.
NTPC Green Energy Ltd का शेयर 0.14 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 105 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 88,097 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्तों का हाई 155 रुपये और लो 84.6 रुपये रहा है. स्टॉक का पीई रेशियो 186 है और बुक वैल्यू 21.9 रुपये है. डिविडेंड यील्ड शून्य है जबकि ROCE 4.87 प्रतिशत और ROE 3.84 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- Raymond के शेयरों में जबरदस्त तेजी, Realty डिवीजन की लिस्टिंग से पहले 15% उछला भाव
ACME सोलर की कैसी है स्थिति
ACME सोलर के पास 4.88 गीगावाट आपरेशनल है और 2.34 गीगावाट अंडर कंस्ट्रक्शन है. कंपनी देश के 11 राज्यों में फैली है. वित्त वर्ष 25 की आखिरी तिमाही में 1.2 गीगावाट की कैपेसिटी जोड़ी गई जिससे रेवेन्यु 7 फीसदी बढ़कर 1580 करोड़ रुपये हो गया. मुनाफा 131 फीसदी बढ़कर 250 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी 2030 तक 10 गीगावाट क्षमता के लक्ष्य पर काम कर रही है और इसके लिए 1.9 गीगावाट के पीपीए साइन हो चुके हैं.
ACME Solar Holdings Ltd का शेयर 0.06 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 249 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 15,067 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्तों का हाई 292 रुपये और लो 168 रुपये रहा है. कंपनी का पीई रेशियो 56.6 है और बुक वैल्यू 74.5 रुपये है. डिविडेंड यील्ड 0.08 फीसदी, ROCE 8.40 फीसदी और ROE 7.50 फीसदी है.

Latest Stories

गोल्ड की तरह XRP जमा कर रहे बैंक, टॉप डेवलपर का दावा भाव 2 से 20,000 डॉलर पहुंचेगा, ये बताई वजह

5 साल में 10000% से ज्यादा रिटर्न! इस EV स्टॉक पर नया धमाकेदार अपडेट, बाजार में हलचल तेज

इस रेलवे स्टॉक में हलचल, कंपनी को मिला ₹277563686 का ऑर्डर, रखें शेयरों पर नजर!
