दिल्ली में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल, जानें कब क्या-क्या होगा; आपको क्‍या-क्‍या करना होगा

7 मई को भारतीय सैनिकों का पाकिस्तान के आतंकियों पर की गई जवाबी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इसके चलते राजधानी दिल्ली में बुधवार को शाम 4 बजे मॉक ड्रिल की जाएगी, ताकि यह परखा जा सके कि यदि कभी युद्ध जैसे हालात बनें तो देश के राजधानी में तैयारियां कैसी हैं.

मॉक ड्रिल Image Credit: Money 9

What is a Mock Drill And How to Protect Yourself: भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए 7 मई को पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई ठिकानों पर हमला किया. सेना और एयरफोर्स के इस संयुक्त अभियान में आतंकवादियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को शाम 4 बजे मॉक ड्रिल की जाएगी ताकि यह परखा जा सके कि अगर कभी युद्ध जैसे हालात बनें तो राजधानी की तैयारियां कैसी हैं. इस ड्रिल का नाम ‘ऑपरेशन अभ्यास’ रखा गया है और यह दिल्ली के 11 जिलों में कुल 55 जगहों पर एक साथ होगी.

क्या होगा मॉक ड्रिल में?

सायरन बजाए जाएंगे और लोगों को अलर्ट किया जाएगा कि अगर एयर स्ट्राइक या कोई बड़ा खतरा हो तो क्या करना चाहिए.
लोगों को बिजली गुल होने, सुरक्षित स्थानों पर जाने और रेस्क्यू ऑपरेशन जैसी चीजों की ट्रेनिंग दी जाएगी. हालांकि पूरी दिल्ली में ब्लैकआउट नहीं किया जाएगा, लेकिन कुछ इलाकों में थोड़ी देर के लिए बिजली काटी जा सकती है.

NCR के दूसरे इलाकों में क्या होगा?

क्यों हो रही है ये ड्रिल?

इस ड्रिल का मकसद यह देखना है कि सामान्य लोग इमरजेंसी में कितनी तेजी से प्रतिक्रिया देते हैं. यह अभ्यास केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर हो रहा है. इसकी वजह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सैनिकों के जवाबी कार्यवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उपजा तनाव है.

कौन-कौन होगा शामिल?

छात्रों के लिए क्या तैयारी?

आम लोगों के लिए क्या निर्देश?

इसे भी पढ़ें- कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिन्होंने सुनाई ऑपरेशन सिंदूर की कहानी