कभी साबुन और सर्फ बेचा करते थे राज शमानी, कैसे बन गए टॉप पॉडकास्टर, जानें कमाई और पास में है कितनी दौलत

इंदौर का साधारण लड़का, जिसने पिता के साबुन-डिटर्जेंट के छोटे व्यवसाय में हाथ बंटाया, आज भारत के टॉप पॉडकास्टरों में शुमार है. 29 जुलाई 1997 को जन्मे राज शमानी ने 16 साल की उम्र में “जादूगर ड्रॉप” साबुन ब्रांड शुरू किया और फिर इंस्टाग्राम–यूट्यूब से कंटेंट की दुनिया में कदम रखा. 2021 में शुरू किया ‘Figuring Out’ पॉडकास्ट, जहाँ आमीर से लेकर विजय माल्या जैसे बड़े नाम आए.

raj shamani with vijay mallya and aamir khan Image Credit: Money9

इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राज शमानी के साथ भगोड़े विजय माल्या का पॉडकास्ट वायरल हो रहा है. 9 साल बाद माल्या ने किसी मीडिया चैनल से बात ना करके पॉडकास्टर और यूट्यूबर राज शमानी के चैनल पर अपनी बात रखी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्म लेने वाले शमानी भारत के शीर्ष यूट्यूबर और पॉडकास्टर में से एक हैं. आइए जानते हैं कि एक मिडिल‑क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह लड़का कैसे भारत का टॉप पॉडकास्टर बना, हर महीने उसकी कमाई कितनी है और उसके कितने फॉलोअर्स हैं.

कौन हैं राज शमानी?

29 जुलाई 1997 को मध्य प्रदेश के इंदौर में राज शमानी का जन्म हुआ. इंडिया के टॉप इंटरव्यूअर, यूट्यूबर और पॉडकास्टर बनने से पहले राज अपने पिता के साबुन और डिटर्जेंट के छोटे से कारोबार में उनकी मदद करते थे. 16 साल की उम्र में राज ने उधार लिए हुए पैसों से अपना खुद का साबुन का ब्रांड “जादूगर ड्रॉप” शुरू किया. उनका यह ब्रांड लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया और धीरे-धीरे इसने 10–20 गुना तक मुनाफा देना शुरू किया.

लेकिन चुनौतियाँ भी उतनी ही बड़ी थी. जब उन्होंने “जादूगर ड्रॉप” शुरू किया, तब उनके पिता को डायबिटीज अटैक हुआ और पिता का व्यवसाय चरमराने लगा. लेकिन राज ने धीरे‑धीरे उसे भी संभाल लिया. उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर मोटिवेशनल वीडियो डालने के साथ कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में कदम रखा और बाद में अपना पॉडकास्ट शुरू किया.

कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने नौकरी के लिए 80 कंपनियों को ईमेल किया था, लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं आया. अब वही कंपनियां उनके शो में आने के लिए होड़ मचा रही हैं.

11 मिलियन से अधिक हैं सब्सक्राइबर!

राज शमानी के YouTube चैनल को अब तक 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब किया है. सोशल ब्लैड वेबसाइट के अनुसार, पिछले 30 दिनों में उनके चैनल को लगभग 72 लाख व्यूज़ मिले और 11.5 लाख से अधिक नए सब्सक्राइबर जुड़े. Instagram पर राज शमानी के करीब 38 लाख फॉलोअर्स हैं. 

कितना कमाते हैं और कितनी है संपत्ति?

Times Now की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में राज शमानी की कुल नेट वर्थ 91 करोड़ है. सोशल मीडिया एनालिटिक्स वेबसाइट Social Blade के मुताबिक, राज शमानी हर महीने अपने YouTube चैनल से 17 लाख रुपये से लेकर 2.70 करोड़ रुपये तक कमा रहे हैं.

Figuring Out पॉडकास्ट से मिली प्रसिद्धि!

साल 2021 में इन्होंने Figuring Out पॉडकास्ट शुरू किया. राज ने यह पॉडकास्ट इसलिए शुरू किया ताकि वे सफल व्यक्तियों से मिल सकें. उन्होंने अपने इस पॉडकास्ट में अभिनेता आमिर खान, मनोज वाजपेयी, शाहिद कपूर और खान सर, ललित मोदी, विजय माल्या, बिल गेट्स, पलकी शर्मा से लेकर सुनील छत्री जैसे मशहूर हस्तियों का इंटरव्यू लिया है. उनके पॉडकास्ट को लोग बहुत पसंद करते हैं और इसे भारत का नंबर‑वन बिजनेस पॉडकास्ट कहा जाता है.

ये रहीं उपलब्धियां!

संयुक्त राष्ट्र के यूथ एसेंबली में पहुंचने वाले ये भारत के सबसे युवा भारतीय वक्ता बने. साथ Forbes 30 Under 30 की सूची में भी शामिल हैं. साथ ही राज शमानी भारत के टॉप 5 प्रभावशाली लोगों में भी शामिल हैं

Latest Stories

पाकिस्तान से तनाव के बीच अफगानिस्तान ने दिया भारत को बड़ा ऑफर, मिनरल सेक्टर में निवेश की अपील; वाघा बॉर्डर भी खोलने की गुजारिश

NDA ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, BJP-JDU इतने सीटों पर लड़ेंगे चुनाव; चिराग पासवान 29 पर दिखाएंगे दमखम

DGCA का बोइंग को फटकार, विमान उतरने ही वाला था, तभी अचानक खुल गया इमरजेंसी सिस्टम

शर्म-ए-शेख में गाजा शांति सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को ट्रंप और सिसी का मिला आमंत्रण, भारत के लिए क्या मायने?

क्या किचन में जलते गैस के पास आप भी रखते हैं मोबाइल, जान लें ये बातें वरना हो सकता है धमाका!

दिल्ली फिर सांस ले रही जैसे कोई स्मोकर! राजधानी की हवा ‘खराब’ कैटगरी के करीब, सर्दी से पहले बढ़ा प्रदूषण लेवल