क्या शनिवार 19 अक्टूबर को बैंक खुले रहेंगे? जानें आपके शहर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

हर महीने के रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. चूंकि आज 19 अक्टूबर को तीसरा शनिवार है, इसलिए बैंक हमेशा की तरह काम के लिए खुले रहेंगे.

बैंक बंद Image Credit: freepik

भारत में बैंक कब बंद है और कब बंद नहीं इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए. यह तो आपको पता है ही कि हर महीने के रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. चूंकि आज 19 अक्टूबर को तीसरा शनिवार है, इसलिए बैंक हमेशा की तरह काम के लिए खुले रहेंगे. अक्टूबर महीने में त्योहारों और चुनावों के कारण राज्यों में कई छुट्टियां हैं. ऐसे में आपको इस बात से अवगत रहना चाहिए. इस महीने बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. लेकिन छुट्टियां की बात करें तो हर राज्य में अलग-अलग रहेगी.

राज्यों में बैंक अवकाश:

अगरतला में 2, 11, 12, 17 और 31 अक्टूबर को अवकाश रहेगा. बेंगलुरु में 2, 11, 26 और 31 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे. कोलकाता में 2, 11, 12, 17 और 31 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे, जबकि नई दिल्ली में 2, 11, 24 (आधे दिन) और 31 अक्टूबर को अवकाश रहेगा. मुंबई जैसे शहरों में कम अवकाश रहेंगे और केवल 2 और 11 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे.

अक्टूबर में बैंक अवकाश की तारीख:

इस महीने भी कई छुट्टियां थी. इसमें से कुछ छुट्टियों की तिथियों में 2 अक्टूबर ( महात्मा गांधी जयंती / महालया अमावस्या), 10 से 12 अक्टूबर (दुर्गा पूजा और दशहरा के विभिन्न चरण) और 31 अक्टूबर (दिवाली / काली पूजा और सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन) शामिल हैं. अन्य छुट्टियों जैसे लक्ष्मी पूजा (16 अक्टूबर), महर्षि वाल्मीकि जयंती (17 अक्टूबर) और विलय दिवस (26 अक्टूबर) पर भी कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

Latest Stories

पाकिस्‍तानी न्‍यूज वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटी पाबंदी, अफवाह फैलाने पर लगा था बैन

27 लाख बिजली कर्मचारी 9 जुलाई को करेंगे हड़ताल, बाधित हो सकती है पावर की सप्लाई

Robotic Joint Replacement Surgeries: एडवांस्‍ड ऑर्थोपेडिक इलाज के लिए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनियां ऐसे करें पहल

दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा राजधानी में अब सफर करने पर कितना अधिक लगेगा पैसा? जानें- फर्स्ट AC का किराया

ऑपरेशन सिंदूर के ‘वाररूम’ में कब क्या हुआ, कैसे हुआ सीजफायर, विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई पूरी कहानी

केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, रोजगार, RDI स्कीम; खेल और हाइवे प्रोजेक्ट के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज को मंजूरी