बजट इन 6 रेलवे स्टॉक्स को देगा बूस्ट! हिस्ट्री से लेकर फंडामेंटल कर रहे सपोर्ट; एक्सपर्ट बोले खरीदने का मौका
26 दिसंबर से लागू पैसेंजर किराया बढ़ोतरी से रेलवे को करीब 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा बजट 2026 में रिकॉर्ड 1.3 लाख करोड़ रुपये के कैपेक्स की संभावना ने भी शेयरों को सपोर्ट दिया है. रेलवे स्टॉक्स पर बात करते हुए लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च अंशुल जैन ने रेलवे के तीन शेयरों पर अपनी राय दी है.
रेलवे शेयर एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गए हैं. हाल ही में किराया बढ़ोतरी और यूनियन बजट 2026 से पहले कैपेक्स को लेकर बढ़ती उम्मीदों ने इस सेक्टर में नई जान फूंक दी है. इसके अलावा जब बात हिस्ट्री की करें तो बजट से पहले रेलवे शेयरों में काफी हलचल देखने को मिलती है. पिछले दो हफ्तों में रेलवे शेयरों में तेजी देखी गई है. हालांकि, बाद में थोड़ी मुनाफावसूली देखी गई. इस दौरान Ircon International करीब 11 फीसदी चढ़ा है, जबकि Rail Vikas Nigam (RVNL) में 7 फीसदी की तेजी आई है. वहीं IRCTC की चाल तुलनात्मक रूप से सुस्त रही और इसमें करीब 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
रेलवे शेयरों में तेजी की वजह क्या ?
26 दिसंबर से लागू पैसेंजर किराया बढ़ोतरी से रेलवे को करीब 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा बजट 2026 में रिकॉर्ड 1.3 लाख करोड़ रुपये के कैपेक्स की संभावना ने भी शेयरों को सपोर्ट दिया है.
PSU रेलवे शेयरों को क्यों मिल रहा फायदा
RVNL और IRFC जैसे PSU शेयरों को बेहतर ऑपरेटिंग रेशियो और सेफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कवच सिस्टम पर बढ़ते फोकस से फायदा मिला है. ऐसा अनुमान है कि सरकार 2026 में सेफ्टी पर खर्च को दोगुना कर सकती है और रेलवे के लिए करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये का आवंटन कर सकती है.
कंपनी का फंडामेंटल
| Company | CMP (Rs) | P/E (x) | P/BV (x) | MCap (Rs m) | RoE (Latest, %) |
|---|---|---|---|---|---|
| IRFC | 124.3 | 23.8 | 2.9 | 1,624,415 | 12.3% |
| IRCON INTERNATIONAL | 170.1 | 28.6 | 2.5 | 159,982 | 11.5% |
| RAILTEL CORP OF INDIA | 353.7 | 35.4 | 5.4 | 113,516 | 15.0% |
| IRCTC | 656.4 | 38.3 | 12.3 | 525,080 | 35.9% |
| TITAGARH WAGONS | 825.1 | 47.9 | 4.4 | 111,119 | 11.1% |
| RVNL | 342.6 | 71.9 | 7.5 | 714,224 | 13.4% |
क्या है एक्सपर्ट की राय
रेलवे स्टॉक्स पर बात करते हुए लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च अंशुल जैन ने रेलवे के तीन शेयरों पर अपनी राय दी है.
- अंशुल जैन ने कहा कि रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में 440 तक की पुलबैक आ सकती है.
- इरकॉन के शेयर आने वाले दिनों में 200 रुपये के लेवल को पार होने की उम्मीद है. स्टॉक में 206.60 रुपये के लेवल आने की प्रोबेबिलिटी काफी हाई है.
- इंडियन रेल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर में पहला लेवल 130 रुपये का है, अगर इसे पार कर चुका है. अगर तेजी आगे बढ़ती है, तो स्टॉक 141.95 रुपये तक जा सकता है.
आगे रेलवे सेक्टर में क्या रहेगा फोकस
आने वाले समय में सरकार का जोर नए रूट्स के विस्तार, बड़े जंक्शन पर कंजेशन कम करने, एडवांस ट्रेन और वैगन बनाने और फ्रेट व पैसेंजर सेवाओं की सेफ्टी और एफिशिएंसी बढ़ाने पर रहेगा. रेलवे से जुड़े कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट करने वाली कंपनियां, कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर और लॉजिस्टिक्स प्लेयर जिनको फ्रेट का ज्यादा हिस्सा रेलवे से मिलेगा, उनके ऑर्डर बुक और कमाई में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
बजट से पहले कौन से रेलवे शेयर खरीदने लायक
फंडामेंटल के बेस पर RVNL, Ircon International, IRFC, IRCTC, Titagarh Rail Systems, Jupiter Wagons और RITES को रडार पर रखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला ISRO से बडॉ ऑर्डर, शेयर ने 5 साल में 5200% रिटर्न, मुकुल अग्रवाल ने भी लगाया पैसा!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
मंत्रालय कोयला गैसीफिकेशन के लिए 35000 करोड़ के बड़े बूस्टर डोज का रखेगा प्रस्ताव, बजट में हो सकता है मेगा ऐलान
Budget 2026: कैपिटल गुड्स मैन्युफैक्चरिंग और ऑटो सेक्टर पर होगा जोर, ₹23000 करोड़ के इंसेंटिव से मिलेगा बूस्ट! ये है प्लान
बजट 2026 से पहले क्या पेट्रोल-डीजल पर बढ़ेगी एक्साइज ड्यूटी? तेल कंपनियों पर JM फाइनेंशियल ने दी ऐसी रेटिंग
