Electricity Amendment Bill 2025 से बदलेगा पावर सेक्टर का खेल, टाटा सहित इन 3 शेयरों को हो सकता है फायदा, रखें नजर
Electricity Amendment Bill 2025 से भारत के पावर सेक्टर में बड़ा बदलाव आ सकता है. सरकार बिजली डिस्ट्रीब्यूशन में कंपटीशन बढ़ाने और डिस्कॉम की कमजोरियों को दूर करने की तैयारी में है. नए कानून के तहत एक ही क्षेत्र में कई कंपनियां बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कर सकेंगी.
Electricity Amendment Bill 2025: भारत के पावर सेक्टर में बड़ा बदलाव आने वाला है. सरकार Budget Session में Electricity Amendment Bill 2025 पेश कर सकती है. इस बिल का मकसद बिजली डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में सुधार लाना और कंपटीशन बढ़ाना है. मौजूदा सिस्टम में डिस्कॉम की कमजोर हालत लंबे समय से चिंता का विषय रही है. नए कानून से मोनोपॉली मॉडल खत्म हो सकता है. इसका सीधा असर पावर सेक्टर की बड़ी कंपनियों पर दिखेगा. खासतौर पर Tata Power Torrent Power और CESC जैसे शेयर निवेशकों की नजर में आ गए हैं.
बिल में क्या बदलेगा
इस बिल के तहत बिजली डिस्ट्रीब्यूशन में रेगुलेटेड कॉम्पिटीशन लाने की तैयारी है. एक ही इलाके में कई लाइसेंसधारी कंपनियों को काम करने की अनुमति मिल सकती है. नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर साझा होगा और चार्ज समान होंगे. इससे बिजली व्हीलिंग ज्यादा कुशल और ट्रांसपेरेंस बन सकता है.
Tata Power
Tata Power भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनियों में शामिल है. कंपनी की कुल इनकम का करीब 60 फीसदी हिस्सा ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन से आता है. दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में इसकी मजबूत मौजूदगी है. स्मार्ट ग्रिड और डिजिटल सिस्टम के चलते Tata Power नए नियमों का तेजी से फायदा उठा सकती है. बिल लागू होने पर कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस को और विस्तार मिलने की संभावना है.इसका शेयर 8 जनवरी को 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 374 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसने निवेशकों को पिछले 5 साल में 343 फीसदी की रिटर्न दिया है.
Torrent Power
Torrent Power का बिजनेस मॉडल काफी हद तक बिजली व्हीलिंग पर आधारित है. कंपनी की करीब 86 फीसदी कमाई ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन से होती है. गुजरात समेत कई राज्यों में इसकी मजबूत पकड़ है. अगर डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में प्रतियोगिता बढ़ती है तो Torrent Power नए क्षेत्रों में एंट्री कर सकती है. इससे कंपनी की ग्रोथ को रफ्तार मिल सकती है.इसका शेयर 8 जनवरी को 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ 1365 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसने निवेशकों को पिछले 5 साल में 306 फीसदी की रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला ISRO से बडॉ ऑर्डर, शेयर ने 5 साल में 5200% रिटर्न, मुकुल अग्रवाल ने भी लगाया पैसा!
CESC
CESC फिलहाल अपने लाइसेंस क्षेत्र में एकमात्र बिजली व्हीलिंग है. Electricity Amendment Bill 2025 के बाद यह स्थिति बदल सकती है. समान नेटवर्क और नए लाइसेंस नियम CESC के लिए चुनौती और अवसर दोनों ला सकते हैं. टैरिफ और चार्ज में बदलाव से कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ सकता है. हालांकि मजबूत कंज्यूमर बेस CESC की बड़ी ताकत बना रहेगा. इसका शेयर 8 जनवरी को 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ 167 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसने निवेशकों को पिछले 5 साल में 168 फीसदी की रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बिकवाली के बाद इस PSU डिफेंस स्टॉक का कमबैक, Coal India से मिला ₹5400 करोड़ का ऑर्डर, 4% उछले शेयर
इन 4 स्टॉक्स में मौका! सॉफ्टवेयर-पावर सेक्टर की कंपनियां, 52-वीक हाई से 50% डिस्काउंट पर शेयर
हरे निशान में खुला बाजार, निफ्टी 25900 के नीचे, PSU बैंक और IT शेयर में तेजी, वोडाफोन आइडिया में रैली
