इन 4 स्टॉक्स में मौका! सॉफ्टवेयर-पावर सेक्टर की कंपनियां, 52-वीक हाई से 50% डिस्काउंट पर शेयर
ये सभी शेयर मजबूत फंडामेंटल के बावजूद अपने हाई से अच्छी खासी छूट पर मिल रहे हैं. हालांकि बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. Newgen Software Technologies का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 1,795 रुपये से करीब 50 फीसदी टूट चुका है. Enviro Infra Engineers का शेयर 52 हफ्ते के हाई 315 रुपये से करीब 39 फीसदी नीचे है.
बाजार में इन दिनों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस बीच कुछ ऐसे स्मॉलकैप शेयर हैं जो मजबूत फंडामेंटल होने के बावजूद अपने 52-वीक हाई से भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं, जहां निवेशकों के लिए मौका साबित हो सकता है. इन कंपनियों का बिजनेस मॉडल काफी स्थिर है. ये पावर ट्रांसमिशन, साफ्टवेयर सेक्टर से जुड़ी हैं. लंबी अवधि में ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं बनी हुई हैं. आइए ऐसे ही 4 मजबूत स्मॉलकैप शेयरों पर नजर डालते हैं.
Newgen Software Technologies
इसका मार्केट कैप करीब 11796 करोड़ रुपये है. Newgen Software Technologies का शेयर फिलहाल करीब 828 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 1,795 रुपये से करीब 50 फीसदी टूट चुका है.

कंपनी डिजिटल सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस बनाती है जो कंपनियों को वर्क प्रोसेस ऑटोमेट करने, डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट और कस्टमर कम्युनिकेशन में मदद करते हैं. इसके सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बैंक, बीमा कंपनियां, सरकारी संस्थान और बड़े एंटरप्राइज करते हैं. डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के दौर में कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत माना जाता है.
Enviro Infra Engineers
कंपनी का मार्केट करीब 3403 करोड़ है. Enviro Infra Engineers का शेयर लगभग 194 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 315 रुपये से करीब 39 फीसदी नीचे है.

कंपनी वॉटर और वेस्ट वॉटर सेक्टर में काम करती है. यह पीने के वाटर सीवेज और इंडस्ट्रियल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट्स डिजाइन और निर्माण करती है. साथ ही इन प्रोजेक्ट्स का ऑपरेशन और मेंटेनेंस भी संभालती है. भारत में साफ पानी और पर्यावरण से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ते खर्च से कंपनी को फायदा मिलने की उम्मीद है.
Shilchar Technologies
कंपनी का मार्केट कैप करीब 4205 करोड़ रुपये है. Shilchar Technologies का शेयर इस समय करीब 3,676 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 6,125 रुपये से करीब 40 फीसदी फिसल चुका है.

कंपनी पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर बनाती है जो बिजली के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में इस्तेमाल होते हैं. यह यूटिलिटीज इंडस्ट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को सप्लाई देती है. रिन्यूएबल एनर्जी और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ते निवेश से कंपनी की डिमांड बनी रह सकती है.
Genus Power Infrastructures
कंपनी का मार्केट कैप करीब 8548 करोड़ रुपये है. Genus Power Infrastructures का शेयर फिलहाल करीब 281 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 430 रुपये से करीब 35 फीसदी नीचे है.

कंपनी बिजली मीटर और स्मार्ट मीटरिंग सॉल्यूशंस बनाती है जिससे बिजली की खपत को सही तरीके से मापा जा सके. इसके अलावा, कंपनी सब स्टेशन और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स भी करती है. स्मार्ट मीटरिंग और पावर नेटवर्क के आधुनिकीकरण पर सरकार के फोकस से कंपनी को लंबी अवधि में फायदा मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला ISRO से बडॉ ऑर्डर, शेयर ने 5 साल में 5200% रिटर्न, मुकुल अग्रवाल ने भी लगाया पैसा!
नोट-ऊपर लिखे शेयरों का भाव 9 जनवरी को बाजार खुलने से पहले लिया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
SEBI का स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग से जुड़े फ्रेमवर्क को आसान बनाने का प्रस्ताव, निवेशकों के लिए कम होगा कंप्लायंस का बोझ
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने किया कमाल, 4 साल में ₹1 लाख बने ₹56 लाख; 13000% से ज्यादा दिया रिटर्न
Market Holiday: 15 जनवरी को क्या नहीं खुलेगा बाजार, NSE ने जारी किया सर्कुलर; जानें- सेटलमेंट से जुड़ी बड़ी बातें
