जियो और आलियांज की ऐतिहासिक पार्टनरशिप, देश में लॉन्च हुई नई रीइंश्योरेंस कंपनी; 50:50 की हिस्सेदारी

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और जर्मनी की एलियांज ने भारत में रीइंश्योरेंस कारोबार के लिए नया ज्वाइंट वेंचर बनाया है. नई कंपनी का नाम एलियांज जियो रीइंश्योरेंस लिमिटेड रखा गया है. दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50-50 फीसदी होगी और शुरुआती निवेश 2.50 लाख रुपये किया गया है.

जियो -आलियांज ने रीइंश्योरेंस कारोबार के लिए नया ज्वाइंट वेंचर बनाया है. Image Credit: CANVA

Allianz Jio Reinsurance: भारत में बीमा क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और इसी को देखते हुए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने जर्मनी की कंपनी आलियांज के साथ मिलकर एक नई कंपनी बनाई है. इस ज्वाइंट वेंचर का नाम आलियांज जियो रीइंश्योरेंस लिमिटेड रखा गया है. यह कंपनी भारत में रीइंश्योरेंस यानी रीइंश्योरेंस का बिजनेस करेगी. कंपनी को IRDA से एनओसी मिल चुकी है और इसे कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय से रजिस्ट्रेशन भी प्राप्त हो गया है.

50:50 की हिस्सेदारी

जियो फाइनेंशियल औरआलियांज ने बराबर की हिस्सेदारी के साथ इस कंपनी की शुरुआत की है. इसके लिए 2.50 लाख रुपये का शुरुआती निवेश किया गया है. कंपनी ने 25 हजार इक्विटी शेयर जारी किए हैं जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये है. दोनों कंपनियों के पास 50-50 फीसदी हिस्सेदारी होगी.

जुलाई में हुआ था समझौता

दोनों कंपनियों ने 18 जुलाई को इस साझेदारी का ऐलान किया था. उस समय कहा गया था कि यह ज्वाइंट वेंचर भारत के बीमा बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करेगा. समझौते के बाद अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर काम शुरू कर दिया है.आलियांज कंपनी के पास वैश्विक स्तर पर बीमा और रीइंश्योरेंस का लंबा अनुभव है. दूसरी तरफ जियो फाइनेंशियल भारत में गहरी स्थानीय पकड़ और मजबूत डिजिटल नेटवर्क रखता है. दोनों की साझेदारी से ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी.

एलियांज का भारतीय बाजार से जुड़ाव

एलियांज भारत में पिछले 25 साल से रीइंश्योरेंस सेवाएं दे रहा है. इस नई साझेदारी से उसकी मौजूदगी और मजबूत होगी. कंपनी अपने वैश्विक नेटवर्क, प्राइसिंग और रिस्क मैनेजमेंट के अनुभव का इस्तेमाल भारतीय बाजार में करेगी.

ये भी पढ़ें- इंश्‍योरेंस से हटा GST, 22 सितंबर के बाद रिन्‍यूअल पर भी होगा फायदा! क्‍या इनपुट क्रडिट टैक्‍स बिगाड़ेगा खेल, दूर करें सारे कंफ्यूजन

बजाज फिनसर्व से अलग होने के बाद नई राह

इस साझेदारी से कुछ समय पहलेआलियांज ने बजाज फिनसर्व के साथ अपनी पुरानी साझेदारी खत्म कर दी थी. अब जियो फाइनेंशियल के साथ नया ज्वाइंट वेंचर बनाकर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाया है.

Latest Stories

इंश्‍योरेंस से हटा GST, 22 सितंबर के बाद रिन्‍यूअल पर भी होगा फायदा! क्‍या इनपुट क्रडिट टैक्‍स बिगाड़ेगा खेल, दूर करें सारे कंफ्यूजन

हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम और उम्र का सीधा है कनेक्शन, GST कटौती के बाद ऐसे सेलेक्ट करें बेस्ट प्लान

आम आदमी को बड़ी राहत, सस्ता होगा इंश्योरेंस, नहीं लगेगा GST; जानें कितने प्रीमियम पर कितनी बचत?

नहीं बनी Niva Bupa और Max Hospitals की बात, कस्टमर उठाएंगे कष्ट, नहीं मिलेगा कैशलेस इलाज

कैशलेस क्लेम संकट टला, AHPI ने बजाज आलियांज और केयर पर से हटाई रोक; ग्राहकों को मिलेगी राहत

अस्पताल और इंश्योरेंस कंपनियों के झगड़े में फंसे मरीज, कैसे मिलेगा क्लेम, क्या रद्द होगी पॉलिसी, जानें सारे जवाब