दूसरे दिन तक 11 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ Aequs IPO, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा हलचल; जानें कैसा है GMP का हाल

Aequs IPO ने दूसरे दिन तक 11.10 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल किया है जिससे निवेशकों की जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिली है. रिटेल कैटेगरी में 32.92 गुना सब्सक्राइब हुआ है. GMP में आज गिरावट दर्ज हुई है. प्राइस बैंड 118–124 रुपये तय किया गया है और इश्यू का अलॉटमेंट 8 दिसंबर 2025 को होगा, जबकि लिस्टिंग 10 दिसंबर 2025 को तय है.

aequs ipo सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस Image Credit: gettyimages

Aequs IPO: भारतीय IPO मार्केट में Aequs IPO अभी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है, जिसमें रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली है. निवेशकों की नजर अब इसके GMP और लिस्टिंग पर टिकी हुई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आज यह कितना सब्सक्राइब हुआ है. साथ ही जानेंगे कि इसकी लिस्टिंग कब होने वाली है और GMP का क्या हाल है.

Aequs IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

Aequs IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 3 दिसंबर को खुला था और आज इसका दूसरा सब्सक्रिप्शन दिन था. दूसरे दिन तक यह कुल 11.10 गुना सब्सक्राइब हुआ है, यानी 4,20,26,913 शेयर के मुकाबले 46,66,16,040 शेयर की बोली प्राप्त हुई है. सबसे ज्यादा रुझान रिटेल कैटेगरी में देखने को मिला है, जो 32.92 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं QIB कैटेगरी में 0.73 गुना और NII कैटेगरी में 16.81 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ है. निवेशकों को एक दिन और दांव लगाने का मौका मिलने वाला है.

Aequs IPO: कैसा है GMP का हाल

Aequs IPO के GMP में आज गिरावट देखने को मिली है. Investorgain के मुताबिक इसका GMP 41 रुपये है. ऐसे में यह अपने प्राइस 124 रुपये के मुकाबले 165 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 33.06 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर लगभग 4920 रुपये का फायदा होने की उम्मीद है. गुरुवार को इसका GMP 45.5 रुपये था, जिसमें आज 4.5 रुपये की गिरावट हुई है.

Aequs IPO: प्राइस बैंड और लिस्टिंग

Aequs IPO का प्राइस बैंड 118–124 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 921.81 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 670 करोड़ रुपये के 5.40 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर 251.81 करोड़ रुपये के 2.03 करोड़ शेयर बेचेंगे. इस IPO का अलॉटमेंट 8 दिसंबर 2025 को होने वाला है, जबकि इसकी लिस्टिंग 10 दिसंबर 2025 को निर्धारित है.

क्या करती है कंपनी

सन 2000 में बनी Aequs Ltd. भारत में एक स्पेशल इकोनॉमिक जोन संचालित करती है और एयरोस्पेस सेगमेंट के लिए पूरी तरह इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग उपलब्ध कराती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स में इंजन सिस्टम्स, लैंडिंग सिस्टम्स, कार्गो और इंटीरियर्स, स्ट्रक्चर्स, असेंबलीज और टर्निंग जैसे कई प्रकार के एयरोस्पेस कंपोनेंट्स शामिल हैं.

शुरुआत में कंपनी केवल एयरोस्पेस सेगमेंट में काम करती थी, लेकिन समय के साथ इसने अपना दायरा बढ़ाकर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लास्टिक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए भी मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: पैसा छापने में चांदी का भी बाप है ये रेलवे स्टॉक! 5 साल में ₹1 लाख को बनाया ₹15 लाख, अब कमाई का नया इंजन भी चालू

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

हर शेयर पर ये IPO करा सकता है ₹365 रुपये का मुनाफा, उड़ रहा GMP; अब SBI सिक्योरिटीज ने दी ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग

दूसरे ही दिन वायर बनाने वाली इस कंपनी को 8.26 गुना मिला सब्सक्रिप्शन! 10 फीसदी ऊपर है GMP, क्या आपने किया सब्सक्राइब

HUL Demerger: यूनिफाइड ट्रेडिंग का आज आखिरी दिन, शेयर खरीद से निवेशकों को होगा ये फायदा; जानें डिटेल्स

डायबिटीज की दवा बनाने वाली कंपनी का खुल रहा IPO, चीते की रफ्तार से भागा GMP, 1 लॉट पर ₹4480 मुनाफे का संकेत

फार्मा सेक्टर की ये ‘कर्ज मुक्त’ नामी कंपनी 4 दिन बाद खोल रही IPO, 29% GMP और 27.5% है ROE, देख लें एक नजर

डायलिसिस सर्विस कंपनी ला रही ₹871 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड तय, फ्रेश शेयरों और OFS से जुटाएगी रकम