Aequs IPO का प्राइस बैंड तय, 3 दिसंबर से 922 करोड़ के इश्‍यू में दांव का मौका, GMP भर रहा फर्राटा

एयरोस्‍पेस मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी aequs ipo का प्राइस बैंड तय कर दिया गया है. 3 दिसंबर को ये आईपीओ खुलेगा. इसमें फ्रेश इश्‍यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल होंगे. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, जिसके चलते मुनाफे के आसार हैं.

aequs ipo का प्राइस बैंड तय Image Credit: gettyimages

Aequs IPO: कर्नाटका की एयरोस्पेस प्रोडक्ट्स निर्माता Aequs Ltd. का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 3 दिसंबर से पब्लिक बिडिंग के लिए खुलने वाला है. 922 करोड़ के इस आईपीओ में फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल यानी OFS दोनों शामिल होंगे. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

Aequs Ltd. ने आईपीओ के लिए 118-124 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. निवेशक न्यूनतम 120 शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके लिए उन्‍हें कम से कम ₹14,880 का निवेश करना होगा और इसके बाद वे मल्टीपल्स में निवेश कर सकेंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 8 दिसंबर तक फाइनल होगा और इसके शेयर 10 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्‍मीद है.

GMP दे रहा मुनाफे का हिंट

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Aequs IPO का लेटेस्ट GMP ₹18 है. कंपनी का IPO प्राइस बैंड ₹124 तय किया गया है. इसके आधार पर यह आईपीओ ₹142 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रत्येक शेयर पर निवेशकों को 14.52% का लाभ मिलने की संभावना है.

IPO से जुड़ी डिटेल्‍स

IPO 3 से 5 दिसंबर तक खुलेगा, जबकि एंकर बिडिंग 2 दिसंबर को होगी. इश्यू में 670 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है और 2.03 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत प्रमोटर्स और अन्य निवेशक बेचेंगे. OFS में शामिल प्रमुख शेयरहोल्डर्स में एमिकस कैपिटल, रमण सुब्रमंजन, रविंद्र मारिवाला, गिरिजा डेम्‍पो फैमिली आदि शामिल हैं.

कौन कर रहा मैनेज?

JM Financial, IIFL Capital Services और Kotak Mahindra Capital इस IPO के मर्चेंट बैंकर्स हैं.

कहां खर्च होगा पैसा?

कंपनी का कारोबार

Aequs दावा करती है कि यह भारत की एकमात्र सिंगल SEZ में ऑपरेटिंग प्रिसीजन एयरोस्पेस कंपोनेंट निर्माता है, जो वर्टिकल इंटीग्रेशन के साथ पूरे मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को हैंडल करती है. कंपनी इंजन सिस्टम, लैंडिंग सिस्टम, कार्गो और इंटीरियर्स, स्ट्रक्चर्स, असेम्बलीज़ और टर्निंग कंपोनेंट्स बनाती है.

यह भी पढ़ें: 100 रुपये से सस्‍ते ये 3 पेनी स्‍टॉक हैं दमदार, कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज, दमानी जैसे दिग्‍गजों का भी दांव

Aequs की वित्तीय स्थिति

अप्रैल-सितंबर 2025 में कंपनी का लॉस घटकर 17 करोड़ रुपये हुआ, जो पिछले साल इसी अवधि में 71.7 करोड़ था. उसी समय का रिवेन्यू 537.2 करोड़ रहा, जो पिछले साल 459 करोड़ था. FY25 में कुल लॉस बढ़कर 102.3 करोड़ रुपये हुआ, जबकि पिछले साल 10.8 करोड़ था. FY25 का रेवेन्यू 924.6 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 में 965 करोड़ था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.