बिना इंटरनेट के मोबाइल पर चलेगा Live TV! ₹2000 वाले फोन में भी मिलेगी D2M टेक्नोलॉजी, जानें यह कैसे करेगी काम

भारत में जल्द ही मोबाइल यूजर बिना इंटरनेट डेटा पैक के अपने फोन पर लाइव टीवी, स्पोर्ट्स, फिल्में और वेब सीरीज देख सकेंगे. D2M तकनीक मोबाइल में टीवी सिग्नल की तरह कंटेंट भेजती है. यानी जैसे आप टीवी पर एंटीना या सेट-टॉप बॉक्स के जरिए चैनल देखते हैं, उसी तरह मोबाइल पर भी सीधे कंटेंट पहुंचेगा. भारत में लगभग 20 करोड़ फीचर फोन यूजर हैं, जिन्हें अभी इंटरनेट पर वीडियो देखने में दिक्कत आती है.

Internet Image Credit: Money9live/Canva

D2M Technology: भारत में जल्द ही मोबाइल यूजर बिना इंटरनेट डेटा पैक के अपने फोन पर लाइव टीवी, स्पोर्ट्स, फिल्में और वेब सीरीज देख सकेंगे. यह सुविधा D2M (Direct-to-Mobile) तकनीक के जरिए मिलेगी. खास बात यह है कि यह सुविधा 2000 से 2500 रुपये कीमत वाले फीचर फोन में भी उपलब्ध होगी. फोन निर्माता Lava और HMD Global ने ऐसे फीचर फोन तैयार कर लिए हैं जिनमें D2M सपोर्ट मौजूद है. इन फोनों में इस्तेमाल होने वाले चिपसेट टाटा ग्रुप की कंपनी Saankhya Labs ने विकसित किए हैं. यह पूरी तरह भारत में विकसित तकनीक होगी, जिससे फोन की लागत भी कम रहती है और यूजर को सस्ता ऑप्शन मिलता है.

इंटरनेट की जरूरत नहीं, सिग्नल से मिलेगा कंटेंट

D2M तकनीक मोबाइल में टीवी सिग्नल की तरह कंटेंट भेजती है. यानी जैसे आप टीवी पर एंटीना या सेट-टॉप बॉक्स के जरिए चैनल देखते हैं, उसी तरह मोबाइल पर भी सीधे कंटेंट पहुंचेगा. इसमें इंटरनेट डेटा का खर्च नहीं लगेगा और नेटवर्क स्लो होने की परेशानी भी नहीं होगी.

भारत में लगभग 20 करोड़ फीचर फोन यूजर हैं, जिन्हें अभी इंटरनेट पर वीडियो देखने में दिक्कत आती है क्योंकि या तो डेटा महंगा है या नेटवर्क अच्छा नहीं मिलता. लेकिन D2M आने के बाद ये यूजर बिना डेटा खर्च किए आसानी से लाइव टीवी या OTT जैसा कंटेंट देख सकेंगे.

प्रसार भारती का कंटेंट पहले चरण में उपलब्ध

शुरुआत में प्रसार भारती (Doordarshan) का कंटेंट D2M सुविधा के जरिए मोबाइल पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद अन्य चैनल और OTT प्लेटफॉर्म भी इसमें शामिल हो सकते हैं. देशभर में D2M नेटवर्क तैयार करने के लिए लगभग 8000 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी. सरकार और संबंधित एजेंसियां मौजूदा प्रसार भारती और टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करके इसे तेजी से लागू कर सकती हैं.

स्मार्टफोन पर भी आएगी यह सुविधा

Lava और HMD सिर्फ फीचर फोन ही नहीं, आने वाले महीनों में D2M सपोर्ट वाले स्मार्टफोन भी पेश करने की तैयारी में हैं. इससे हर वर्ग के यूजर को सस्ता और बिना डेटा वाला वीडियो कंटेंट एक्सेस करने का नया ऑप्शन मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- ट्रांसमिशन सेक्टर का नया सुपरस्टार! 50 से ज्यादा देशों में कंपनी का एक्सपोर्ट, एक साल में भागा शेयर