Meesho IPO से फाउंडर को 1,84,577% का मुनाफा, GMP अभी से मचा रहा तहलका, आ गया प्राइस बैंड
ई-कॉमर्स कंपनी Meesho अगले महीने बाजार में दस्तक देने जा रही है. कंपनी ने हाल ही में IPO का प्राइस बैंड जारी किया है. इस ऐलान के बाद फाउंडर और शुरुआती निवेशकों को विंड फॉल गेन होने वाले हैं. साथ ही प्राइस बैंड की घोषणा के बाद ग्रे मार्केट प्रीमियम ने तहलका मचाना शुरू कर दिया है.
Meesho IPO: ई-कॉमर्स कंपनी Meesho के शेयर प्राइस बैंड तय होने के बाद इसके शुरुआती निवेशकों और फाउंडर्स को विंड फॉल गेन यानी भारी मुनाफा होने वाला है. कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 105–111 रुपये रखा है, जिससे कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 50,095.75 करोड़ रुपये है. इस वैल्यूएशन और अपर प्राइस बैंड से CEO विदित आतरे और CTO संजीव कुमार समेत कई निवेशक मालामाल होने वाले हैं. विदित आतरे के पास जितने भी शेयर हैं उसकी कीमत लगभग 1800 गुना .बढ़ने वाला है. यानी 184577 फीसदी का मुनाफा होने वाला है. इस विंड फॉल गेन का फायदा Elevation Capital, Peak XV Partners, YC Continuity Fund समेत कई शुरुआती निवेशकों को होने वाला है.
फाउंडर्स को जबरदस्त फायदा
Meesho के को-फाउंडर और CEO विदित आतरे के पास कंपनी के 47.25 करोड़ शेयर हैं, यानी उनके पास कंपनी की 11.1 फीसदी हिस्सेदारी है. आईपीओ से पहले प्रति शेयर इनकी कीमत सिर्फ 0.06 रुपये थी. इस हिसाब से 47.25 करोड़ शेयर के दाम 2.84 करोड़ रुपये थे. अब 111 रुपये के दर से कुल शेयरों की कीमत 5,245 करोड़ रुपये हो गई है. यानी पहले के 2.84 करोड़ रुपये से यह 1,800 गुना बढ़ गया है.
CTO संजीव कुमार के पास 7.41 फीसदी की हिस्सेदारी है. जिसके कुल दाम 31.57 करोड़ शेयर हैं. उन्होंने ये शेयर सिर्फ 0.02 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे थे. अब इनकी वैल्यू 3,504 करोड़ रुपये हो गई है, जो पहले सिर्फ लगभग 63 लाख रुपये थे. इसमें लगभग 5,500 गुना बढ़त है.
इन निवेशकों की कमाई भी कई गुना बढ़ी
Elevation Capital के पास 57.95 करोड़ शेयर (13.6% हिस्सेदारी) हैं. इसने शेयर 3.04 रुपये की एवरेज प्राइस पर खरीदे थे. पहले इनकी वैल्यू 177 करोड़ रुपये थी जो अब बढ़कर 6,433 करोड़ रुपये हो गई है.
Peak XV Partners के पास 48.12 करोड़ शेयर (11.3%) हैं. इन्होंने ये 4.29 रुपये की एवरेज प्राइस पर खरीदे थे. पहले इनकी वैल्यू 207 करोड़ रुपये थी. अब यह बढ़कर 5,342 करोड़ रुपये हो गई है.
YC Continuity Fund ने 5.2 करोड़ शेयर 1.02 रुपये की एवरेज प्राइस पर खरीदे थे. इनकी वैल्यू अब 576 करोड़ रुपये हो गई है, जो पहले सिर्फ 5.3 करोड़ रुपये थी. यानी 10,000 गुना से भी ज्यादा बढ़त. Venture Highway के पास जितने भी शेयर हैं उसकी वैल्यू 73.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 175 करोड़ रुपये होगी. Gemini Investments की वैल्यू 8.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 493 करोड़ रुपये पहुंच जाएगी.
GMP का क्या है हाल?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक, 28 नवंबर की सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 33 रुपये है, जो लगभग 30 फीसदी प्रीमियम की ओर इशारा कर रहे हैं. इस जीएमपी पर निवेशकों को एक लॉट पर 4455 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि इसमें बदलाव हो सकता है.
IPO की तारीखें और OFS में बदलाव
Meesho का IPO 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक खुलेगा. कंपनी ने अपने ऑफर फॉर सेल (OFS) को लगभग 40 फीसदी कम कर दिया है. अब प्रमोटर्स और शुरुआती निवेशक 10.55 करोड़ शेयर बेचेंगे, जबकि पहले यह 17.57 करोड़ शेयर थे. ऊपरी प्राइस बैंड पर OFS से अब 1,172 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि पहले 1,950 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद थी. ताजा इश्यू का हिस्सा पहले जैसा ही 4,250 करोड़ रुपये रहेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Aequs IPO का प्राइस बैंड तय, 3 दिसंबर से 922 करोड़ के इश्यू में दांव का मौका, GMP भर रहा फर्राटा
Sudeep Pharma IPO: बंपर लिस्टिंग ने बरसाया पैसा, हर शेयर पर हुआ 24% का जबरदस्त मुनाफा
2025 में धन कुबेर साबित हुए ये 5 SME IPO, इश्यू प्राइस से 408% तक करा चुके हैं मुनाफा
