100 रुपये से सस्‍ते ये 3 पेनी स्‍टॉक हैं दमदार, कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज, दमानी जैसे दिग्‍गजों का भी दांव

पेनी स्‍टॉक्‍स वैसे तो जोखिम भरे माने जाते हैं, लेकिन जिनके फंडटामेंटल मजबूत होते हैं उनमें दांव लगाने वाले बंपर मुनाफा भी कमा सकते हैं. साथ ही अगर कंपनी कर्जमुक्‍त हो तो निवेशकों का भरोसा और बढ़ जाता है. आज हम आपको 100 रुपये से कम के 3 दमदार पेनी स्‍टॉक्‍स के बारे में बताएंगे.

इन कर्जमुक्‍त पेनी स्‍टॉक्‍स पर रखें नजर Image Credit: money9 live

Penny stocks with zero debt: पेनी स्‍टॉक हमेशा से हाई-रिस्क और हाई-रिवॉर्ड का खेल माने जाते हैं. ऐसे स्टॉक्स में बड़ा मुनाफा भी मिलता है और जोखिम का भी उतना ही खतरा रहता है. मगर चुनिंदा स्‍टॉक्‍स अपने मजबूत फंडामेंटल के दम पर बेहतर परफॉर्म करते हैं. आज हम आपको 100 रुपये से सस्‍ते ऐसे ही 3 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताएंगे जिनका मुनाफा बढ़ रहा हो, उन पर कोई कर्ज न हो और ROCE भी बेहतर हो.

Advani Hotels and Resorts

Advani Hotels & Resorts, कैरावेला बीच रेसॉर्ट गोआ का संचालन करती है. 23 एकड़ में फैला ये 5 स्टार डीलक्‍स गोल्फ रिसॉर्ट गोवा के वरका बीच पर स्थित है. सबसे खास बात यह है कि इस छुटकू कंपनी में राधाकिशन दमानी का भी दांव है. वे 2016 से इस कंपनी में 4.2% हिस्सेदारी रखे हुए हैं.

क्यों यह स्टॉक है खास?

  • पिछले तीन सालों में लगातार अच्छा मुनाफा.
  • औसत ROCE 50%, जो बेहद मजबूत माना जाता है.
  • कंपनी पर जीरो डेट, यानी कर्ज का बोझ नहीं है.
  • कंपनी के मुरमगांव पोर्ट पर बढ़ती क्रूज शिप विजिट से होटल बिज़नेस को अतिरिक्त मौके मिल रहे हैं.

शेयरों का प्रदर्शन

Advani Hotels and Resorts के शेयर की वर्तमान कीमत 54.22 रुपये है. साल भर में इसका प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा, लेकिन 3 साल में इसने 36 फीसदी और 5 साल में 103 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

Delta Corp

Delta Corp भारत की एकमात्र लिस्टेड कसीनो गेमिंग कंपनी है. कंपनी के पास ऑफशोर कसीनो, लैंड-बेस्ड कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म और लग्जरी हॉस्पिटैलिटी जैसे मल्‍टीपल पोर्टफोलियो है.

क्यों यह स्टॉक है खास?

  • इसका मुख्य ऑपरेशन गोवा, सिक्किम और दमन में है.
  • कंपनी का 3 साल का औसत ROCE 15.6% है.
  • कंपनी लगातार डिविडेंड दे रही है आखिरी डिविडेंड 125% था.
  • कंपनी पूरी तरह से कर्जमुक्‍त है यानी बैलेंस शीट मजबूत है.

फ्यूचर प्‍लान

कंपनी 4,000-सीटर नए कसीनो वेसल पर 4.5 अरब रुपये निवेश कर रही है, जो इस साल के अंत तक लॉन्च होगा. इसके अलावा कंपनी का नया डिजिटल गेस्ट एक्‍सपीरियंस ऐप ‘DeltinOne’ भी पेश कर रही है जो ग्राहकों को बेहतर अनुभव देगा.

शेयरों का प्रदर्शन

Delta Corp के शेयरों की कीमत 69.05 रुपये है. इसके शेयरों का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं है. शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्‍ग टर्म में अभी इसका रिटर्न नेगेटिव रहा है.

Adtech Systems

Adtech Systems इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी और सर्विलांस सॉल्यूशंस के लिए जानी जाती है. कंपनी EAS, CCTV, ESL और डिस्प्ले सिक्योरिटी जैसे सॉल्यूशन देती है.

क्‍यों खास है यह स्‍टॉक?

  • कंपनी पूरी तरह से कर्जमुक्‍त है यानी वित्तीय जोखिम कम है.
  • इसका 3 साल का औसत ROCE करीब 13% है.
  • FY25 में कंपनी ने 10% डिविडेंड दिया था.
  • रिटेल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेगमेंट में कंपनी की डिमांड बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: विजय केडिया का 7 साल से इन 2 स्‍टॉक्‍स में लगा है पैसा, अब 52 वीक हाई से 68% तक आया नीचे, क्‍या दांव लगाना फायदेमंद

फ्यूचर प्‍लान

Adtech नए प्रोडक्ट्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक शेल्फ लेबल, स्मार्ट लॉक सॉल्यूशंस और टैबलेट बिजनेस सॉल्यूशन भी जोड़ रही है. कंपनी ने RFID बेस्ड रिटेल इन्वेंट्री मैनेजमेंट में भी कदम रखा है, जिसका भविष्य बेहतर माना जा रहा है.

शेयरों का प्रदर्शन

Adtech Systems के शेयरों की वर्तमान कीमत 73.92 रुपये है. 3 महीने में ये करीब 9 फीसदी चढ़े हैं. 3 साल में इसने 18 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.