Sudeep Pharma IPO: बंपर लिस्टिंग ने बरसाया पैसा, हर शेयर पर हुआ 24% का जबरदस्त मुनाफा
सुदीप फार्मा के शेयर IPO प्राइस से करीब 24.22 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए. यह शुरुआती बढ़त इस बात का संकेत है कि निवेशकों ने कंपनी को लेकर अच्छा भरोसा दिखाया है. कुल मिलाकर यह इश्यू 93.72 गुना सब्सक्राइब हुआ. सबसे ज्यादा उत्साह QIB यानी बड़े संस्थागत निवेशकों में देखने को मिला.
Sudeep Pharma Listings: सुदीप फार्मा के शेयरों ने शेयर बाजार में बेहद मजबूत शुरुआत की. कंपनी के शेयर IPO प्राइस से करीब 24.22 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए. यह शुरुआती बढ़त इस बात का संकेत है कि निवेशकों ने कंपनी को लेकर अच्छा भरोसा दिखाया है. IPO के दौरान ही सब्सक्रिप्शन के आंकड़े बता रहे थे कि लिस्टिंग मजबूत होने वाली है. इसकी लिस्टिंग GMP के अनुमान से भी ज्यादा हुआ.
IPO को मिला रिकॉर्ड तोड़ सब्सक्रिप्शन
सुदीप फार्मा के IPO को निवेशकों का भारी समर्थन मिला. कुल मिलाकर यह इश्यू 93.72 गुना सब्सक्राइब हुआ. सबसे ज्यादा उत्साह QIB यानी बड़े संस्थागत निवेशकों में देखने को मिला, जहां यह हिस्सा 213.08 गुना भरा गया. NII (बड़े गैर-संस्थागत निवेशकों) ने भी शानदार रिस्पॉन्स दिया और यह कैटेगरी 116.72 गुना भरी.
कुल इश्यू साइज 895 करोड़ रुपये
कंपनी का कुल इश्यू साइज करीब 895 करोड़ रुपये था. इसमें से 95 करोड़ रुपये का फंड कंपनी ने नए शेयर जारी करके जुटाया. यह पैसा मुख्य रूप से प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में उपयोग होगा. बाकी फंड OFS (Offer for Sale) के जरिए मौजूदा शेयरधारकों द्वारा जुटाया गया. IPO का प्राइस बैंड 563-593 रुपये तय किया गया था और बोली 25 शेयर के लॉट में लगाई जा सकती थी.
एंकर निवेशकों ने भी जताया भरोसा
IPO खुलने से पहले ही सुदीप फार्मा ने 268.5 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए. इससे कंपनी को बड़ा समर्थन मिला और बाजार में इसका पॉजिटिव संदेश गया. बड़े निवेशकों का भरोसा IPO की सफलता का मजबूत आधार बना.
कंपनी क्या करती है?
सुदीप फार्मा दवाओं, न्यूट्रिशन और फूड इंडस्ट्री में काम आने वाले मिनरल-बेस्ड एक्सीपिएंट्स और स्पेशलिटी इंग्रीडिएंट्स का प्रोडक्शन करती है. कंपनी की खासियत यह है कि मजबूत वैश्विक उपस्थिति और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग होता है. इसी वजह से ब्रोकरेज हाउस कंपनी पर पॉजिटिव रुख रखते हैं. वे मानते हैं कि कंपनी लॉंग टर्म में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. हालांकि कुछ जानकारों के मुताबिक वैल्यूएशन को थोड़ा हाई बताया गया है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 28 नवंबर 2025 को NSE और BSE पर हो चुकी है. ग्रे मार्केट में पहले से प्रीमियम मिलने के कारण ही मजबूत लिस्टिंग हुई.
यह भी पढ़ें: 15 रुपये से सस्ते स्टॉक में बैक टू बैक अपर सर्किट, एक हफ्ते में 63% चढ़ा, अब हांगकांग की कंपनी खरीदेगी हिस्सेदारी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.