3 दिसंबर से खुलेगा एयरोस्‍पेस मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी का IPO, 670 करोड़ के फ्रेश इश्‍यू से जुटाएगी रकम, Airbus, Boeing जैसे हैं क्‍लाइंट

एयरोस्‍पेस मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी जल्‍द ही दलाल स्‍ट्रीट में एंट्री लेने वाली है. इसका आईपीओ 3 दिसंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. इस आईपीओ में नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल दोनों की पेशकश होगी. ये एयरबस समेत कई दिग्‍गज कंपनियों को अपनी सर्विस देती है.

aequs ipo 3 दिसंबर से खुलेगा Image Credit: money9 live

Aequs IPO: बेंगलुरु की एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Aequs Ltd. का इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO दिसंबर के पहले हफ्ते में दलाल स्ट्रीट पर दस्तक देने वाला है. कंपनी ने गुरुवार को SEBI के पास अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया और अब IPO के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. यह IPO 3 दिसंबर को खुलेगा और 5 दिसंबर तक निवेशक इसमें बोलियां लगा सकेंगे.

कितने शेयरों की होगी पेशकश?

IPO में 670 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 2 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे जाएंगे. शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये है. हालांकि अभी तक इसका प्राइस बैंड और मिनिमम लॉट साइज तय नहीं हुआ है. कंपनी इसकी जानकारी शुक्रवार को सार्वजनिक विज्ञापन के जरिए जारी करेगी.

प्रमोटर बेचेंगे शेयर

ऑफर फॉर सेल में कंपनी की प्रमोटर एंटिटी Melligeri Private Family Foundation शेयर बेचेगी. इसके अलावा Amicus Capital और निवेशक रविंद्र मारीवाला भी अपनी हिस्सेदारी ऑफलोड करेंगे. कंपनी के शेयर 10 दिसंबर को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.

यह भी पढ़ें: 15 रुपये से सस्‍ते स्‍टॉक में बैक टू बैक अपर सर्किट, एक हफ्ते में 63% चढ़ा, अब हांगकांग की कंपनी खरीदेगी हिस्‍सेदारी

Aequs क्या करती है?

बेंगलुरु स्थित Aequs एयरो-स्ट्रक्चर और एयरो-इंजन कंपोनेंट्स बनाती है. इसकी कस्टमर लिस्ट में Airbus, Boeing, Bombardier, Collins Aerospace, Spirit Aerosystems और Safran जैसे दिग्गज शामिल हैं. कंपनी टाइटेनियम समेत हाई-एंड अलॉय की प्रिसीजन मशीनिंग में अपनी खास पकड़ रखती है.

कहां यूज होगा फंड?

फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम में से 433 करोड़ रुपये कंपनी अपने कुछ बकाया कर्जों की रीपेमेंट या प्रीपेमेंट में लगाएगी. 31 अक्टूबर 2025 तक कंपनी पर कुल 631 करोड़ रुपये का कर्ज था. इसके अलावा 64 करोड़ रुपये नई मशीनरी व उपकरण खरीदने पर खर्च किए जाएंगे, जबकि बाकी राशि संभावित अधिग्रहण और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.