Amagi Vs Fractal IPO: मार्केट में एंट्री को तैयार ये 2 AI कंपनियां, कौन है टेक्नोलॉजी किंग, जानें किसका बिजनेस मॉडल दमदार
Amagi Media और Fractal Analytics AI की ताकत के साथ शेयर बाजार में एंट्री को तैयार हैं, जहां Amagi का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है, वहीं Fractal को SEBI की मंजूरी मिल चुकी है. बिजनेस मॉडल, टेक्नोलॉजी और ग्लोबल पकड़ के मामले में दोनों कंपनियां मजबूत हैं, लेकिन निवेशकों के लिए सही चुनाव उनके रिस्क और लॉन्ग टर्म विजन पर निर्भर करेगा.
Amagi Media IPO Vs Fractal Analytics IPO: शेयर बाजार में आजकल कई कंपनियां अपनी किस्मत आजमा रही हैं. बिजनेस के विस्तार से लेकर पूरी दुनिया में जलवा कायम करने के मकसद से दो टेक कंपनियां भी जल्द ही मार्केट में एंट्री लेने वाली हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI को हथियार बनने वाली ये कंपनियां टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्रांति ला रही हैं. जल्द ही ये मार्केट में भी अपना सिक्का जमाने वाली हैं. Amagi Media का आईपीओ जहां 21 जनवरी को लिस्ट होगा, वहीं Fractal भी जल्द ही डेब्यू करेगा. अगर आप भी इन दोनों AI IPO में दांव लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन इनके फंडामेंट्ल्स को लेकर अनजान हैं तो आज हम आपको बिजनेस मॉडल से लेकर इनकी मार्केट में पकड़ तक के बारे में बताएंगे.
Amagi Media vs Fractal Analytics: बिजनेस मॉडल
Amagi ने AI को अपने प्लेटफॉर्म में गहराई से जोड़ा है. Amagi INTELLIGENCE ब्रांड के तहत कंपनी प्रीडिक्टिव और जनरेटिव AI का इस्तेमाल करती है. इससे 24×7 चैनल शेड्यूलिंग, विज्ञापन से कमाई बढ़ाने और वीडियो वैल्यू चेन को ऑटोमेट करने में मदद मिलती है. यानी कैमरे से लेकर स्क्रीन तक पूरा सफर स्मार्ट AI से चलता है.
Fractal का फोकस ज्यादा डीप और रिसर्च आधारित है. कंपनी का एजेंटिक AI प्लेटफॉर्म Cogentiq एंटरप्राइजेज को तेजी से AI प्रोडक्ट बनाने में सक्षम बनाता है. इसके साथ ही Fractal ने खुद के फाउंडेशन मॉडल भी बनाए हैं. जैसे Vaidya.ai जो मेडिकल मल्टी-मॉडल AI है और Kalaido.ai जो टेक्स्ट से इमेज जनरेट करता है.
Amagi Media vs Fractal Analytics: कितनी मजबूत नींव?
2008 में शुरू हुई बेंगलुरु स्थित Amagi क्लाउड-बेस्ड ब्रॉडकास्ट और कनेक्टेड टीवी टेक्नोलॉजी में काम करती है. कंपनी कंटेंट क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और मॉनिटाइजेशन के लिए एंड-टू-एंड सॉल्यूशन देती है. टीवी से लेकर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तक Amagi की पकड़ मजबूत है.
Fractal Analytics की स्थापना मार्च 2000 में हुई थी. यह एक वैश्विक एंटरप्राइज AI और एनालिटिक्स कंपनी है, जो बड़ी कंपनियों को ज्यादा बेहतर और डेटा-आधारित फैसले लेने में मदद करती है. दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ फ्रैक्टल अपनी गहरी तकनीकी समझ को डोमेन और फंक्शनल एक्सपर्टाइज के साथ जोड़कर अपग्रेडेड AI सॉल्यूशन तैयार करती है. Fractal अपने बिजनेस को दो हिस्सों में चलाता है. Fractal.ai जहां सर्विस और प्रोडक्ट्स पर फोकस करता है, वहीं Fractal Alpha नए और बाजार में परखे गए आइडियाज को स्वतंत्र AI कंपनियों में बदलता है.
Amagi Media vs Fractal Analytics: ग्लोबल पहुंच में कौन आगे?
Amagi की मौजूदगी अमेरिका, यूरोप और एशिया में मजबूत है. कंपनी 700 से ज्यादा कंटेंट ब्रांड्स को सर्विस देती है और 100 से अधिक देशों में 2000 से ज्यादा चैनल डिप्लॉय कर चुकी है. इसके SaaS सॉल्यूशंस ने मीडिया कंपनियों का खर्च घटाया है और कमाई के नए रास्ते खोले हैं.
Fractal की असली ताकत उसका ग्लोबल रेवेन्यू और टैलेंट नेटवर्क है. Fractal के दुनिया की शीर्ष वैश्विक कंपनियों के साथ लंबे समय से पार्टनरशिप है. 2025 की शुरुआत तक Fractal में दुनियाभर में 4,500 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. कंपनी की मौजूदगी 17 ग्लोबल कार्यालयों में फैली हुई है, जो इसके तेजी से बढ़ते अंतरराष्ट्रीय विस्तार को दर्शाती है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की 91.6 फीसदी कमाई भारत के बाहर से आई.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी की रिकॉर्ड तेजी से चमका ये छुटकू स्टॉक, ₹72 रुपये के शेयर पर टूटे निवेशक, एक दिन में 12% चढ़ा
Amagi Media vs Fractal Analytics: कब आएगा IPO?
Amagi Media IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 13 जनवरी से खुल चुका है, जो 16 जनवरी को बंद होगा. दो दिनों में इसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है. इसकी लिस्टिंग 21 जनवरी को होगी. वहीं Fractal Analytics को बाजार नियामक यानी SEBI से IPO के लिए हरी झंडी मिल चुकी है. जल्द ही कंपनी तारीख का खुलासा करेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.