इस ब्रोकरेज फर्म का आ रहा IPO, उड़ने लगा GMP; अब SBI Securities ने भी कहा- खरीद लो
ये ब्रोकरेज कंपनी अपना 745 करोड़ रुपये का IPO 23 सितंबर 2025 को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी एक फुल-सर्विस ब्रोकरेज हाउस है, जिसके पास 54 शहरों में 90 शाखाओं और 1,125 अधिकृत प्रतिनिधियों का मजबूत नेटवर्क है. इसी को लेकर एसबीआई सिक्योरिटीज ने आईपीओ नोट जारी किया है.
Anand Rathi Share & Stock Broker IPO: प्राइमरी बाजार का माहौल अभी गुलजार है. अगले सप्ताह भी यही देखने को मिलने वाला है. 22 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में भी आईपीओ बाजार कई नए इश्यू खुलने वाले हैं. इसी कड़ी में आज हम मंगलवार, 23 सितंबर को खुलने वाले एक आईपीओ की बात करने वाले हैं जिसको लेकर ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने रिपोर्ट जारी की है. जिस आईपीओ की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Anand Rathi Share & Stock Brokers है. कैपिटल मार्केट में तीन दशकों से सक्रिय ये कंपनी अब अपना IPO लेकर आ रही है. यह कंपनी एक फुल सर्विस ब्रोकरेज हाउस है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
वैल्यूएशन और निवेशकों के लिए राय
कंपनी का FY25 के अनुमानित लाभ पर P/E रेशियो 23.8x से 25.1x के बीच बैठता है. मजबूत ब्रांड, हाई ARPC, बढ़ते रिटेल निवेशकों की भागीदारी को देखते हुए कंपनी आने वाले सालों में लगातार बढ़ोतरी के लिए अच्छी स्थिति में है. इसको लेकर SBI Securities ने अपने आईपीओ नोट में रिकमेंड किया है कि निवेशकों को लंबे समय के लिए इश्यू को सब्सक्राइब करना चाहिए. इसको लेकर ब्रोकरेज ने कई कारण भी बताए हैं. आइए विस्तार से सभी के बारे में बताते हैं.
क्या है GMP का हाल?
ग्रे मार्केट में इश्यू अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग 10.63 फीसदी के मुनाफे के साथ 458 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 44 रुपये और प्रति लॉट 1584 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, कल के मुताबिक जीएमपी में गिरावट आई है. 18 सितंबर को यह 70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था लेकिन आज इसमें गिरावट आई है.
IPO से जुड़ी जानकारी
- प्राइस बैंड: 393 रुपये से 414 रुपये प्रति शेयर
- इश्यू साइज: 745 करोड़ रुपये (पूरी तरह फ्रेश इश्यू)
- ओपनिंग डेट: 23 सितंबर 2025
- क्लोजिंग डेट: 25 सितंबर 2025
- फेस वैल्यू: 5 रुपये प्रति शेयर
- पोस्ट-इश्यू मार्केट कैपिटलाइजेशन: 2,502 रुपये से 2,596 करोड़ रुपये
कंपनी की मौजूदगी और नेटवर्क
मार्च 2025 तक कंपनी के पास पूरे भारत में 54 शहरों में 90 शाखाओं का नेटवर्क है. इसके अलावा, 290 शहरों में 1,125 अधिकृत प्रतिनिधि भी कंपनी से जुड़े हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कंपनी ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. इसके मोबाइल एप्लिकेशन- ट्रेड मोबी, एआर इन्वेस्ट, एमएफ क्लाइंट और ट्रेड एक्सप्रेस, ग्राहकों को सहज और आधुनिक ट्रेडिंग एक्सपीरिएंस प्रदान करते हैं.
कहां से होती है कंपनी की कमाई?
कंपनी का इनकम कई सोर्स से होता है. इसमें-
- ब्रोकिंग सर्विसेज से 60 फीसदी
- नॉन-ब्रोकिंग सेवाओं से 23 फीसदी
- दूसरे ऑपरेशनल इनकम से 17 फीसदी
इस प्रकार कंपनी केवल शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर नहीं है. खासतौर पर म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूशन से कंपनी ने अपनी गैर-ब्रोकिंग इनकम को मजबूत किया है, जिससे इनकम का बैलेंस बना रहता है.
कैसी है वित्तीय प्रदर्शन?
FY23 से FY25 के बीच कंपनी ने रेवेन्यू में 34 फीसदी, EBITDA में 65 फीसदी और नेट प्रॉफिट (PAT) में 66 फीसदी की जबरदस्त वार्षिक वृद्धि दर दर्ज की है. यह कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल और लगातार बेहतर प्रदर्शन का प्रमाण है.
ये भी पढ़ें- 70 साल पुरानी कंपनी का आ रहा IPO, UAE तक बिजनेस 24 सितंबर से मौका, जानें GMP सहित दूसरी डिटेल
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.