70 साल पुरानी कंपनी का आ रहा IPO, UAE तक बिजनेस 24 सितंबर से मौका, जानें GMP सहित दूसरी डिटेल

Jain Resource Recycling 24 से 26 सितंबर के बीच अपना IPO ला रही है, जिससे 1250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी ने प्राइस बैंड 220-232 रुपये प्रति शेयर तय किया है और लॉट साइज 64 शेयर का रखा गया है. जुटाई गई रकम से 375 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और बाकी सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च होंगे. 1 अक्टूबर को शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.

Jain Resource Recycling 24 से 26 सितंबर के बीच अपना IPO ला रही है. Image Credit: CANVA

Jain Resource Recycling IPO: निवेशकों के लिए एक नया अवसर खुलने जा रहा है. Jain Resource Recycling सितंबर के आखिरी सप्ताह में अपना मेनबोर्ड IPO ला रही है. इस ऑफर के जरिए कंपनी 1250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. इसका 1 लॉट 64 शेयर का होगा. पिछले 3 वित्तीय वर्षों में इसका टोटल इनकम लगातार बढ़ा है. कंपनी इस रकम से कर्ज घटाने और अपने बिजनेस को और मजबूत बनाने पर ध्यान देगी.

क्या है प्राइस बैंड और लॉट साइज

कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 220 रुपये से 232 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह शेयर 2 रुपये फेस वैल्यू पर आधारित हैं. Jain Resource Recycling IPO का लॉट साइज 64 इक्विटी शेयर का है और इसके बाद केवल 64 के गुणांक में ही आवेदन किया जा सकेगा.

24 सितंबर से खुलेगा IPO

Jain Resource Recycling IPO का सब्सक्रिप्शन 24 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर को बंद होगा. इसके तहत एंकर इन्वेस्टर्स को शेयर अलॉटमेंट 23 सितंबर को किया जाएगा. IPO का अलॉटमेंट 29 सितंबर को फाइनल होगा और 30 सितंबर को निवेशकों को रिफंड के साथ उनके डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे. इसके बाद कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे. फिलहाल इसका GMP 0 है.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

IPO से जुटाई गई रकम में से 375 करोड़ रुपये कंपनी मौजूदा कर्ज चुकाने में लगाएगी. बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों और विस्तार योजनाओं पर खर्च होगी. इससे बैलेंस शीट मजबूत होगी और कंपनी की ऑपरेशनल क्षमता में वृद्धि होगी. इस IPO के लिए ICICI Securities, Motilal Oswal और PL Capital को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. वहीं Kfin Technologies इस इश्यू का रजिस्ट्रार होगा.

निवेशकों के लिए शेयर रिजर्वेशन

Jain Resource Recycling IPO में शेयरों का वितरण इस प्रकार होगा: Qualified Institutional Buyers (QIB) के लिए 75 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित है, जबकि Non Institutional Investors (NII) के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रखा गया है. इसके अलावा रिटेल निवेशकों के लिए केवल 10 प्रतिशत हिस्सा उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें- हल्दीराम, UPPCL, SJVN Green जैसे दिग्‍गजों को देती है सर्विस, अब ये सोलर कंपनी ला रही 490 करोड़ का IPO, जानें कब से खुलेगा

UAE तक फैला है कारोबार

Jain Resource Recycling की शुरुआत 1953 में Jain Metal Rolling Mills के रूप में हुई थी. 2022 में इसे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाया गया. कंपनी कॉपर, लेड, एल्युमिनियम और कुछ प्रेशियस मेटल्स का रीसाइक्लिंग और प्रोसेसिंग करती है. इनमें से 77 फीसदी स्क्रैप विदेश से आता है और तैयार प्रोडक्ट्स का लगभग 60 फीसदी निर्यात किया जाता है. इसका एक फैसिलिटी शारजाह फ्री जोन भी स्थित है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.