₹1071 करोड़ वाले IPO पर ₹1.17 लाख करोड़ की लगी बोली, BCCL के इश्यू ने रचा इतिहास; 46% पर GMP

भारत के IPO बाजार की 2026 में शानदार शुरुआत हुई है. Bharat Coking Coal Ltd (BCCL) के 1,071 करोड़ रुपये के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इस पर 1.17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बोलियां लगीं. करीब 147 गुना सब्सक्रिप्शन और 46 फीसदी के GMP के साथ यह इश्यू साल के सबसे चर्चित IPOs में शामिल हो गया है.

दमदार बिडिंग के साथ कहां पहुंचा BCCL IPO का GMP Image Credit: @Canva/Money9live

BCCL IPO Subscription Record Bidding: भारत के IPO बाजार की साल की शुरुआत धमाकेदार रही है. Bharat Coking Coal Ltd (BCCL) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग को निवेशकों से रिकॉर्डतोड़ रिस्पॉन्स मिला है. आज यानी मंगलवार, 13 जनवरी को बंद हुए इस IPO में कंपनी को करीब 1.17 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं, जबकि इश्यू का साइज सिर्फ 1,071 करोड़ रुपये का था. यानी यह IPO कुल मिलाकर करीब 147 गुना सब्सक्राइब हुआ.

पहले ही IPO में बना रिकॉर्ड

BCCL साल 2026 का पहला मेनबोर्ड IPO है और खास बात यह है कि यह पूरा इश्यू Offer For Sale (OFS) था. यानी इसमें कंपनी को सीधे कोई नई पूंजी नहीं मिली, बल्कि इसकी पैरेंट कंपनी Coal India ने अपनी हिस्सेदारी बेची. इसके बावजूद निवेशकों का उत्साह चरम पर दिखा, जिसने बाजार की मजबूत धारणा को साफ तौर पर दिखा दिया.

QIB ने दिखाया सबसे ज्यादा भरोसा

सब्सक्रिप्शन के आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा दिलचस्पी Qualified Institutional Buyers (QIBs) ने दिखाई. QIB कैटेगरी 310 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुई वहीं,  Non-Institutional Investors (NII) की ओर से इश्यू को करीब 240 गुना, रिटेल निवेशकों की ओर से 49 गुना और Employees और Shareholders कैटेगरी से भी अच्छी मांग दिखी. तीन दिन के भीतर कुल 50.93 अरब शेयरों के लिए बोलियां आईं, जबकि ऑफर में इसके मुकाबले बेहद सीमित शेयर उपलब्ध थे.

सब्सक्रिप्शन ने कैसे बढ़ाया रोमांच

IPO के पहले दिन ही NII और रिटेल कैटेगरी में अच्छी शुरुआत देखने को मिली. दूसरे दिन मांग में तेज उछाल आया और तीसरे दिन QIBs की एंट्री ने सब्सक्रिप्शन को रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा दिया. आखिरी दिन कुल सब्सक्रिप्शन 143x से ऊपर चला गया, जिसने इस IPO को हाल के सबसे ज्यादा चर्चित इश्यू में शामिल कर दिया.

GMP ने भी दिए मजबूत संकेत

ग्रे मार्केट में Bharat Coking Coal के IPO में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. कल यानी 12 जनवरी को इश्यू का जीएमपी 10.6 रुपये पर ट्रेड करता हुआ बंद हुआ, वहीं सिलसिला आज भी देखने को मिला. आईपीओ का इश्यू प्राइस 23 रुपये प्रति शेयर  है. वहीं, इश्यू का लेटेस्ट GMP 10.6 रुपये दर्ज किया गया. इस आधार पर इश्यू की लिस्टिंग तकरीबन 33.6 रुपये होने की संभावना है. जिससे निवेशकों को प्रति शेयर 56 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. यानी प्रति लॉट निवेशकों को 6360 रुपये का फायदा मिल सकता है.

क्यों इतना पसंद किया गया BCCL IPO?

Bharat Coking Coal देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल माइनर है, जिसकी कोल माइनिंग गतिविधियां मुख्य रूप से झारखंड के झरिया और पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोलफील्ड्स में केंद्रित हैं. स्टील इंडस्ट्री में कोकिंग कोल की बढ़ती मांग ने कंपनी की ग्रोथ स्टोरी को और मजबूत किया है. इसके अलावा, यह IPO सरकार के डाइवेस्टमेंट प्लान का हिस्सा है, जिसके जरिए Coal India की सब्सिडियरी कंपनियों में वैल्यू अनलॉक करने और ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट से जुड़ी ये लॉजिस्टिक कंपनी ला रही ₹1900 करोड़ का IPO, फ्रेश इश्‍यू और OFS से जुटाएगी रकम

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.