फ्लिपकार्ट से जुड़ी ये लॉजिस्टिक कंपनी ला रही ₹1900 करोड़ का IPO, फ्रेश इश्यू और OFS से जुटाएगी रकम
Flipkart से जुड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनी Shadowfax IPO लाने जा रही है, जिसमें ₹1,000 करोड़ का फ्रेश इश्यू और OFS शामिल होगा. कंपनी अगले हफ्ते आईपीओ को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने आईपीओ को लेकर ड्राफ्ट पेपर जून में दाखिल की थी.
Shadowfax IPO: ई-कॉमर्स Flipkart से जुड़ी कंपनी Shadowfax जल्द ही शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली है. भारत की तेजी से बढ़ती ये लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप अब शेयर बाजार में तहलका मचाने को तैयार है. कंपनी करीब ₹1,900 करोड़ का IPO लाने जा रही है, जो अगले हफ्ते खुल सकता है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, वैल्यूएशन से लेकर फंड के इस्तेमाल तक कई अहम बातें सामने आई हैं. ऐसे में निवेशकों के लिए एक और आईपीओ में दांव का मौका होगा.
कंपनी ने बदली वैल्यूएशन
PTI से जुड़े सूत्रों के अनुसार, Shadowfax का पोस्ट-लिस्टिंग वैल्यूएशन करीब ₹7,400 करोड़ रखा गया है. यह पहले के अनुमान ₹8,500 करोड़ से कम है. कंपनी इस हफ्ते के अंत तक प्राइस बैंड की घोषणा कर सकती है.
IPO का स्ट्रक्चर
- Shadowfax का IPO दो हिस्सों में होगा.
- इसमें ₹1,000 करोड़ का फ्रेश इश्यू, जिससे कंपनी को सीधा पैसा मिलेगा.
- वहीं ₹900 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें मौजूदा निवेशक अपने कुछ शेयर बेचेंगे.
कौन-कौन बेचेंगे हिस्सेदारी?
OFS में कई बड़े और शुरुआती निवेशक शामिल होंगे. इनमें फ्लिपकार्ट इंटरनेट, एट रोड्स इन्वेस्टमेंट्स, न्यूक्वेस्ट एशिया फंड, नोकिया ग्रोथ पार्टनर्स, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC), मिराए एसेट और क्वालकॉम एशिया पैसिफिक शामिल हैं. इसके अलावा Snapdeal के फाउंडर्स कुणाल बहल और रोहित बंसल भी अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेच सकते हैं.
कहां यूज होंगे पैसे?
कंपनी ने अपने अपडेटेड DRHP में बताया है कि फ्रेश इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल मुख्य रूप से लॉजिस्टिक्स नेटवर्क के विस्तार, सॉर्टिंग हब्स के लीज पेमेंट, ब्रांडिंग, मार्केटिंग, संभावित अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों पर खर्च किया जाएगा.
वित्तीय प्रदर्शन
Shadowfax की ग्रोथ अच्छी रही है. Y26 की पहली छमाही में रेवेन्यू करीब ₹1,800 करोड़ पहुंच गया, जो साल-दर-साल 68% की बढ़ोतरी दिखाता है. वहीं FY25 में कुल रेवेन्यू ₹2,485 करोड़ रहा.
मार्केट में बढ़ती पकड़
एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी सेगमेंट में Shadowfax ने जबरदस्त पकड़ बनाई है. FY22 में मार्केट शेयर करीब 8% था.Q1 FY26 में यह बढ़कर लगभग 21% हो गया.
दाखिल किया था पेपर
Shadowfax ने जून में सेबी के पास गोपनीय तरीके से ड्राफ्ट IPO पेपर्स दाखिल किए थे. अक्टूबर में मंजूरी मिली. इसके बाद कंपनी ने अपडेटेड DRHP जमा किया था.
Latest Stories
भारत कोकिंग कोल IPO में दांव लगाने का आज आखिरी मौका, तीसरे दिन भी उछला GMP, जानें लिस्टिंग पर कितना हो सकता है मुनाफा
Amagi Media IPO: आज से खुल रहा ये मेनबोर्ड इश्यू, लिस्टिंग से पहले GMP लुढ़का, ₹43 से ₹20 पर पहुंचा, क्या कंपनी में है दम
NSE IPO पर आई अब तक की सबसे बड़ी खबर, मार्च के अंत तक DRHP फाइल करने की तैयारी में एक्सचेंज!
