768 गुना का सब्‍सक्रिप्‍शन, GMP भी धांसू, पर एंट्री में फुस्‍स हुआ ये IPO, लिस्टिंग के बाद फिसला शेयर, लगा 5% लोअर सर्किट

Gabion Technologies का शेयर BSE SME पर लिस्‍ट हो गया है. मगर लिस्टिंग के कुछ देर बाद मुनाफावसूली के दबाव में शेयर में लोअर सर्किट लग गया. हालांकि गिरावट के बावजूद शेयर अपने IPO प्राइस से ऊपर बना हुआ है,

Gabion Technologies IPO listing Image Credit: money9 live

Gabion Technologies IPO Listing: स्टील गैबियन बनाने वाली कंपनी Gabion Technologies India की भारतीय शेयर बाजार में आज एंट्री हो गई. इसके शेयरों की लिस्टिंग GMP अनुमान से कम पर हुई. इतना ही नहीं लिस्टिंग के कुछ ही देर बाद शेयर भारी बिकवाली के दबाव में आ गया. नतीजतन इसमें लोअर सर्किट लग गया.

SME सेगमेंट का यह शेयर 13 जनवरी को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ. Gabion Technologies के शेयर 81 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 89 रुपये पर लिस्ट हुए, यानी करीब 9.87% का प्रीमियम मिला. हालांकि, लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली हावी हो गई और शेयर 5% टूटकर लोअर सर्किट में फंस गया. शेयर 84.55 रुपये के 5% लोअर सर्किट पर लॉक हो गया. इस स्तर पर भी शेयर अपने IPO प्राइस से करीब 4.38% ऊपर बना हुआ था.

GMP से कम रही लिस्टिंग

Gabion Technologies की लिस्टिंग ग्रे मार्केट उम्मीदों से कमजोर रही. लिस्टिंग से पहले IPO का GMP 31 रुपये था, जो करीब 38% से ज्यादा प्रीमियम का संकेत दे रहा था. लेकिन असल बाजार में निवेशकों को उतना दमदार डेब्यू देखने को नहीं मिला.

सब्‍सक्रिप्‍शन था दमदार

आईपीओ को सार्वजनिक बोली के तीन दिनों (6 जनवरी से 8 जनवरी) के दौरान जबरदस्त रिस्‍पांस मिला. यह आईपीओ कुल 768 गुना से ज्‍यादा सब्सक्राइब हुआ था. नॉन इंस्‍टीट्यूशनल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 1,085.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि खुदरा निवेशकों का हिस्सा 867.23 गुना भरा गया. वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित भाग 271.13 गुना सब्सक्राइब हुआ.

IPO से जुड़ी अहम बातें

  • Gabion Technologies India का IPO 6 जनवरी 2026 को खुला था.
  • यह आईपीओ 8 जनवरी 2026 को बंद हुआ था.
  • 9 जनवरी को अलॉटमेंट हुआ.
  • 13 जनवरी को BSE SME पर लिस्टिंग हुई.

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

इस IPO के जरिए कंपनी ने 29.16 करोड़ रुपये जुटाए. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू था, जिसमें 36 लाख शेयर जारी किए गए. IPO का प्राइस बैंड 76 से 81 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर GYR Capital Advisors Pvt. Ltd. रहे, जबकि Kfin Technologies Ltd. को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था.

यह भी पढ़ें: एप्‍पल-गूगल की बड़ी AI डील, Gemini से बढ़ेगी एप्‍पल इंटेलि‍जेंस की ताकत, iPhone, iPad के फीचर्स होंगे अब और एडवांस

कंपनी का कारोबार

Gabion Technologies स्टील गैबियन बनाने वाली कंपनी है और यह जियोसिंथेटिक्स, जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग और ग्राउंड इम्प्रूवमेंट सर्विसेज भी देती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स में डबल ट्विस्टेड हेक्सागोनल स्टील वायर मेश गैबियन, डिफेंस गैबियन, PP रोप गैबियन, रॉकफॉल प्रोटेक्शन नेटिंग, रीइन्फोर्स्ड जियोमैट और हाई स्ट्रेंथ फ्लेक्सिबल जियोग्रिड शामिल हैं. कंपनी सरकारी एजेंसियों, ठेकेदारों, प्राइवेट ग्राहकों और कंसल्टेंट्स को भारत समेत ग्लोबल लेवल पर सर्विसेज देती है.