46% पहुंचा इस मेनबोर्ड IPO का GMP, दूसरे दिन 33 गुना सब्सक्रिप्शन; ₹1071 करोड़ के इश्यू ने मचाया धमाल

Coal India की सब्सिडियरी कंपनी का IPO निवेशकों के बीच सुर्खियों में है. 46 फीसदी के मजबूत GMP और दूसरे दिन 33.89 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ यह इश्यू मौजूदा समय के सबसे चर्चित मेनबोर्ड IPOs में शामिल हो गया है. ऊंची मांग से Coal India को सीधा कैश फायदा मिलने की उम्मीद है. जानें क्या है लिस्टिंग गेन के चांसेज.

आईपीओ न्यूज Image Credit: FreePik

Bharat Coking Coal IPO GMP Subscription: Coal India की सब्सिडियरी Bharat Coking Coal Limited (BCCL) का मेनबोर्ड IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. 9 जनवरी से खुले इस IPO को दूसरे ही दिन यानी सोमवार, 12 जनवरी दमदार रिस्पॉन्स मिला और कुल सब्सक्रिप्शन 33.89 गुना तक पहुंच गया. ग्रे मार्केट में भी इसका जलवा बरकरार है, जहां IPO का GMP 46 फीसदी के करीब बना हुआ है. मजबूत डिमांड और ऊंचे GMP ने इस इश्यू को मौजूदा समय के सबसे चर्चित IPOs में शामिल कर दिया है.

Coal India को होगा सीधा फायदा

यह IPO पूरी तरह Offer For Sale (OFS) है, जिसके तहत Coal India अपनी सब्सिडियरी BCCL में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. कंपनी कुल 46.57 करोड़ शेयर बाजार में उतार रही है. IPO का अपर प्राइस बैंड 23 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिस हिसाब से इश्यू का कुल साइज करीब 1,071 करोड़ रुपये बैठता है. इस डील से Coal India को 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का सीधा कैश फायदा मिलने की उम्मीद है, जो उसके निवेश पर करीब 2.3 गुना रिटर्न माना जा रहा है. साथ ही, लिस्टिंग के बाद BCCL में बची हुई 90 फीसदी हिस्सेदारी की वैल्यू भी बढ़ने की संभावना है, जिससे Coal India की कुल वैल्यू अनलॉक होगी.

ग्रे मार्केट में मजबूत संकेत

Bharat Coking Coal IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगातार मजबूत बना हुआ है. सोमवार, 12 जनवरी को इश्यू का GMP 10.6 रुपये रहा. यानी मौजूदा संकेतों के मुताबिक, इश्यू की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 33.6 रुपये होगी. यानी इश्यू प्राइस से लगभग 46.09 फीसदी का प्रीमियम. अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक बना रहता है, तो निवेशकों को लिस्टिंग के साथ प्रति लॉट 6360 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

दूसरे दिन सब्सक्रिप्शन ने मारी बाजी

IPO को निवेशकों से दूसरे दिन बंपर रिस्पॉन्स मिला. सोमवार, 12 जनवरी तक का आंकड़ा देखें तो इश्यू का कुल सब्सक्रिप्शन 33.89 गुना रहा है. इसमें NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) की हिस्सेदारी 96.68 गुना, 10 लाख रुपये से ज्यादा वाली कैटेगरी 92.98 गुना और 10 लाख रुपये से कम वाली कैटेगरी 104.10 गुना रही. इश्यू में रिटेल निवेशकों की कैटेगरी 27.28 गुना भरी है. QIB (Ex-Anchor) 1.44 गुना और शेयरहोल्डर्स का कोटा 44.27 गुना भरा है. इससे इतर, कर्मचारियों का कोटा 2.66 गुना भरा है. इन आंकड़ों से साफ है कि हाई नेटवर्थ और रिटेल निवेशकों में इस IPO को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है.

IPO की अहम तारीखें

ये भी पढ़ें- डिजिटल लेंडिंग, शराब और इंजीनियर्ड फैब्रिक्स से जुड़ी 3 कंपनियों को IPO की मंजूरी, Rodec Pharma ने भी दाखिल किया DRHP

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories