डिजिटल लेंडिंग, शराब और इंजीनियर्ड फैब्रिक्स से जुड़ी 3 कंपनियों को IPO की मंजूरी, Rodec Pharma ने भी दाखिल किया DRHP
SEBI ने Onemi Technology Solutions, Alcobrew Distilleries India और Kusumgar Ltd को IPO के लिए अंतिम मंजूरी दे दी है. ये कंपनियां डिजिटल लेंडिंग, प्रीमियम शराब और इंजीनियर्ड फैब्रिक्स सेक्टर से जुड़ी हैं. इसके अलावा Rodec Pharma ने भी IPO के लिए DRHP दाखिल किया है जिससे आने वाले समय में IPO बाजार में तेजी की उम्मीद है.
भारतीय शेयर बाजार में IPO की हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. बाजार नियामक SEBI ने तीन कंपनियों Onemi Technology Solutions, Alcobrew Distilleries India और Kusumgar Ltd को उनके इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए अंतिम मंजूरी दे दी है. इसके अलावा Rodec Pharma ने भी SEBI के पास IPO के लिए DRHP दाखिल किया है. इसके साथ ही निवेशकों के लिए आने वाले महीनों में कई नए पब्लिक इश्यू खुलने की राह साफ हो गई है. ये तीनों कंपनियां अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी हैं और अपने विस्तार व कॉरपोरेट जरूरतों के लिए बाजार से बड़ी रकम जुटाने की तैयारी में हैं.
Onemi Technology Solutions
Onemi Technology Solutions, मुंबई स्थित एक टेक-ड्रिवन डिजिटल लेंडर है जो अपने मोबाइल ऐप के जरिए पर्सनल और बिजनेस लोन उपलब्ध कराती है. कंपनी ने अगस्त 2025 में SEBI के पास IPO के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे. 31 मार्च 2025 तक Onemi के पास 5.32 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स और 91.6 लाख ग्राहकों का मजबूत बेस है. कंपनी का लोन पोर्टफोलियो भी विविध है जिसमें 19 लाख से ज्यादा एक्टिव बॉरोअर्स और करीब ₹40,866 करोड़ का AUM शामिल है. Onemi का IPO ₹1,000 करोड़ के फ्रेश इश्यू और 8.88 मिलियन शेयरों के OFS का मिश्रण होगा. फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल सब्सिडियरी Si Creva की पूंजी मजबूत करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
Alcobrew Distilleries
वहीं, Alcobrew Distilleries India, नई दिल्ली स्थित एक IMFL निर्माता कंपनी है जो व्हिस्की, वोडका, जिन, रम और ब्रांडी जैसे प्रीमियम शराब ब्रांड्स बनाती है. कंपनी की देश के कई राज्यों में मौजूदगी है और 2022 में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की गैंबर वैली में नई डिस्टिलरी भी शुरू कर चुकी है. Alcobrew ने सितंबर 2025 में IPO के लिए आवेदन किया था. इसका IPO ₹258.25 करोड़ के फ्रेश इश्यू और 1.8 करोड़ शेयरों के OFS का होगा. फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, नए इंफ्रास्ट्रक्चर, मार्केटिंग और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.
Kusumgar Ltd
तीसरी कंपनी Kusumgar Ltd, मुंबई आधारित है और इंजीनियर्ड फैब्रिक्स के निर्माण में विशेषज्ञ मानी जाती है. कंपनी बुने हुए, कोटेड और लैमिनेटेड सिंथेटिक फैब्रिक्स बनाती है जिनका इस्तेमाल हाई-परफॉर्मेंस इंडस्ट्रियल एप्लिकेशंस में होता है. Kusumgar ने सितंबर 2025 में SEBI के पास IPO पेपर्स दाखिल किए थे. इसका IPO पूरी तरह ₹650 करोड़ के ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा, जिसमें प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
Rodec Pharma
इसके अलावा, Rodec Pharma ने भी SEBI के पास IPO के लिए DRHP दाखिल किया है. यह कंपनी वेटरनरी फार्मास्यूटिकल्स और एनिमल फीड सप्लीमेंट्स बनाती है. Rodec Pharma का IPO पूरी तरह OFS होगा, जिससे कंपनी को सीधे कोई फंड नहीं मिलेगा लेकिन इससे ब्रांड विजिबिलिटी और बाजार में पहचान बढ़ाने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
NSE IPO को लेकर अनलिस्टेड मार्केट में हलचल, क्या जाएगा 2000 के पार, जानें लेटेस्ट रेट
BCCL IPO से Coal India को 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रॉफिट, खुलते ही हिट हुआ इश्यू; जानिए GMP का हाल
सिर्फ कोयला नहीं… BCCL का बड़ा प्लान आया सामने, IPO के बाद रेयर अर्थ और सोलर सेक्टर में रखेगी कदम
