Bharat Coking Coal IPO क्या लिस्टिंग पर करेगा धमाकेदार एंट्री, जानें कहां पहुंचा GMP, कितना होगा मुनाफा
आईपीओ बाजार में इस हफ्ते एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है. भारी सब्सक्रिप्शन और मजबूत संकेतों के बीच निवेशकों की नजर अब अगले बड़े कदम पर टिकी है. आंकड़े जरूर उत्साह बढ़ा रहे हैं, लेकिन असली तस्वीर सामने आने से पहले बाजार में सस्पेंस बना हुआ है.
BCCL IPO: शेयर बाजार में आईपीओ निवेशकों की नजर अब भारत कोकिंग कोल आईपीओ की लिस्टिंग पर टिकी है. जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के बाद यह इश्यू चर्चा में बना हुआ है और निवेशक यह जानना चाहते हैं कि लिस्टिंग के दिन उन्हें कितना फायदा मिल सकता है. मजबूत मांग, ऊंचा ग्रे मार्केट प्रीमियम और बड़े पैमाने पर बोली ने इस आईपीओ को हालिया समय के सबसे चर्चित इश्यू में शामिल कर दिया है.
Bharat Coking Coal Limited का आईपीओ सोमवार, 19 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहा है. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज पर कारोबार शुरू करेंगे. इससे पहले 14 जनवरी को आईपीओ का अलॉटमेंट पूरा हो चुका है और अब निवेशक लिस्टिंग गेन को लेकर उत्साहित हैं.
सब्सक्रिप्शन में रिकॉर्ड तोड़ मांग
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक इस आईपीओ को कुल मिलाकर 146.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी क्यूआईबी कैटेगरी में 310.81 गुना बोली लगी. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स यानी एनआईआई सेगमेंट में 258.16 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ.
रिटेल निवेशकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और यह कैटेगरी 49.33 गुना भर गई. कर्मचारियों और शेयरहोल्डर कोटा में भी मजबूत दिलचस्पी दिखी, जहां सब्सक्रिप्शन क्रमशः 5.18 गुना और 87.29 गुना रहा. कुल मिलाकर 1,071 करोड़ रुपये के इस इश्यू के लिए करीब 1.17 लाख करोड़ रुपये की बोलियां लगीं.
ग्रे मार्केट में क्या संकेत
लिस्टिंग से पहले आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी मजबूत बना हुआ है. शेयर करीब 13.2 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब है कि अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 36.2 रुपये हो सकता है, जो 23 रुपये के अपर प्राइस बैंड से लगभग 57 प्रतिशत ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Upcoming IPOs: 7 कंपनियों को IPO लाने के लिए मिली SEBI से हरी झंडी, जानें क्या है इनका कारोबार
आईपीओ से जुड़ी अहम जानकारियां
यह पब्लिक इश्यू 9 जनवरी से 13 जनवरी तक खुला था. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था, जिसमें 46.57 करोड़ शेयर बेचे गए. इस आईपीओ के जरिए मिलने वाली पूरी रकम प्रमोटर Coal India को जाएगी. इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर IDBI Capital Markets Services Ltd. हैं, जबकि रजिस्ट्रार की भूमिका Kfin Technologies Ltd. निभा रही है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.